देश-प्रदेश

Telangana BSP: तेलंगाना में बसपा ने ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को दिया टिकट

हैदराबाद: तेलंगाना आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. राज्य में सभी पार्टियों के उम्मीदवार जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने भी एक ट्रांसजेंडर को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने वारंगल से ट्रांसजेंडर पुष्पिता लाया को टिकट दिया है. पुष्पिता इन दिनों पूरे जोश के साथ लोगों से मिल रही हैं और जमकर प्रचार कर रही हैं. लोग भी उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं.

साड़ी पहने और गले में नीला पार्टी बैंड पहने पुष्पिता अपने समर्थकों से मिल रही हैं और पर्चे बांट रही हैं। वे उन्हें वोट करने की अपील भी कर रही हैं. इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग भी उनकी बात ध्यान से सुनते हैं. वह महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं से खुद को विजयी बनाने की अपील कर रही हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती जी को धन्यवाद देती हूं, उन्होंने मुझे टिकट दिया और उम्मीदवार बनाया.

लोग किन्नरों के साथ खड़े होने में सोचते हैं

पुष्पिता लाया ने मायावती के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरएस प्रवीण कुमार को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि किन्नर समाज भी बसपा (BSP) में काम कर रहा है, इससे सभी लोग काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया, हर कोई किन्नरों को हेय दृष्टि से देखता है. लेकिन मायावती ने उन्हें टिकट दे दिया. उन्होंने यह भी कहा किन्नरों के साथ खड़े होने में लोग सोचते हैं लेकिन मायावती ने किन्नरों को टिकट दिया है, जिससे उनके समाज के सभी लोग बहुत खुश हैं.

ट्रांसजेंडर समुदाय की उम्मीदवार

आपको बता दें कि पुष्पिता लाया वारंगल पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में ट्रांसजेंडर समुदाय का नेतृत्व करती हैं। इस क्षेत्र में उनकी अच्छी उपस्थिति है. पुष्पिता न केवल तेलंगाना से बल्कि पूर्ववर्ती तेलुगु भाषी राज्य आंध्र प्रदेश से भी पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं। यही वजह है कि वह चुनाव लड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं और लोगों से खुद को विजयी बनाने की अपील कर रही हैं. ऐसे में अगर पुष्पिता चुनाव जीतती हैं तो यह न सिर्फ ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए बल्कि पूरे आंध्र प्रदेश के लिए बड़ी बात होगी।

30 नवंबर को होगा तेलंगाना विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी और नतीजे भी 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. राज्य में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच अहम मुकाबला है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

यह भी पढ़ें : Telangana Election 2023: तेलंगाना में कांग्रेस को कंट्रोल करता है RSS, जमकर बरसे ओवैसी

Manisha Singh

Recent Posts

संसद में हुई हाथापाई पर CISF डीआईजी का बड़ा बयान, कहा- जो भी हुआ उसमें…

गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…

2 minutes ago

CISF अब ऐसे होगी तैनाती, इन्हें दी जाएगी मनपसंद पोस्टिंग

25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…

10 minutes ago

विनोद कांबली की बीमारी से जूझती हालत, मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा

भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…

11 minutes ago

दिल्ली चुनाव में AAP के लिए गेम चेंजर साबित होगी महिला सम्मान योजना! जानें कैसे

बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…

15 minutes ago

जापान की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होंडा और निसान का बड़ा ऐलान, होंगे साथ में मर्जर

जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…

19 minutes ago

श्याम बेनेगल के निधन पर राहुल गांधी और प्रियंका गाधी ने जताया दुख, कही ये बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…

24 minutes ago