नई दिल्ली: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 2023(Telangana Assembly Election 2023) की मतगणना चल रही है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। बता दें कि कांग्रेस शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए है। वहीं 9 साल से खड़ा BRS का किला ढहता दिख रहा है। तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं। वहीं सरकार बनाने के लिए 60 सीटें चाहिए। मतदाताओं ने आज 2290 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया है। वहीं टुडेज चाणक्या के स्टेट एनालिसिस भी सही साबित हो रहे हैं। एनालिसिस में कांग्रेस को 71 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था। BRS को 33 और भाजपा को 7 सीटें दी गई थी। अन्य को 8 सीटें दी गई थीं, लेकिन रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलने से कार्यकर्ता काफी खुश नजर आ रहे हैं।
– सरकार बनते ही 6 महीने के अंदर जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
– अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए बजट को सालाना 4 हजार करोड़ रुपये तक बढ़ाया जाएगा।
– जॉब्स, एजुकेशन और सरकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिया जाएगा।
– अल्पसंख्यक युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं को करीब एक हजार करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
– कांग्रेस अब्दुल कलाम तौफा-ए-तालीम योजना लागू करेगा। इस दौरान मुस्लिम, ईसाई, सिख और अन्य अल्पसंख्यक युवाओं(Telangana Assembly Election 2023) को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी, ताकि वे MPHIL-PHD कर सकें।
– धर्मों के सभी पुजारियों के लिए 10 हजार से 12 हजार रुपये मासिक भत्ता देने का भी ऐलान किया है।
– उर्दू टीचर्स की भर्तीयां होंगी।
– नए मकान को तैयार करने के लिए जगह और तकरीबन 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
– नवविवाहित जोड़ों को 1.6 लाख रुपये की आर्थिक मदद के साथ घर बनाने को जगह दी जाएगी।
यह भी पढ़े: POLLUTION: हर साल प्रदूषण से जा रही लाखों की जान, जानें प्रदूषण से होनें वाली बीमारियां
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…