नई दिल्ली: तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी ने तेलंगाना में पिछड़े वर्ग से संबंधित कांग्रेस नेताओं ने रविवार को एक अहम बैठक की। यहां कहा गया कि 119 में से कम से कम 34 सीटें पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को दी जानी चाहिए। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
राज्य में पार्टी के कैंपन कमिटी के प्रमुख और पूर्व सांसद मधु याशकी गौड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “पीसीसी अध्यक्ष ने घोषणा की थी कि आगामी विधानसभा चुनावों में पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 34 सीटें दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुजनों की भूमिका के बिना सरकार का गठन नहीं हो सकता।
इस बैठक में पूर्व मंत्री पोन्नाला लक्ष्मैया, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी (टीपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष महेश कुमार गौड़, पूर्व सांसद वी हनुमंत राव और अन्य नेता उपस्थित रहे। बता दें कि कांग्रेस नवंबर-दिसंबर में यहां होने वाले चुनावों के तैयारियों में जुट गई है और वह अब चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में है।
तेलंगाना में इस बार कांग्रेस लगातार कैंपेन में लगी हुई है। यहां पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। यही कारण है कि पिछले दिनों पार्टी ने वर्किंग कमेटी की मीटिंग का आयोजन तेलंगाना में ही किया था। राहुल गांधी ने भी रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि हम तेलंगाना जीत सकते हैं। यहां भाजपा मुकाबले में कहीं नहीं है।
बता दें कि तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटें हैं। इनमें से 19 SC और 12 ST वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 2018 विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में बीआरएस ने 88 सीटों पर जीत हासिल की थी। अभी भारत राष्ट्र समिति प्रमुख के. चंद्रशेखर राव प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। वहीं इस चुनाव में कांग्रेस ने 19, एआईएमआईएम ने 7, टीडीपी ने 2 और भाजपा ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…