Telangana Assembly Election 2018, live Updates: तेलंगाना सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 1,821 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. मतदान को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा चुनाव में पीवी सिंधु, पी गोपीचंद, असदुद्दीन ओवैसी और सानिया मिर्जा ने वोट डाला. वहीं बैडमिंटन स्टार ज्वाला गु्ट्टा वोट नहीं डाल सकीं.
हैदराबाद. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. तेलंगाना में 1,819 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य के 2.80 करोड़ मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. तेलंगाना में मतदान के लिए 32,815 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वोटिंग के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान को शांति पूर्ण कराने के लिए 446 उड़न दस्ते मौजूद हैं वहीं 448 निगरानी टीमें हालात पर नजर रख रही हैं. खबरों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक तेलंगाना में 56.17 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
तेलंगाना के अतिरिक्त महानिदेशक जितेंद्र के मुताबिक, राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं, तेलंगाना में शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए 25,000 केंद्रीय सुरक्षा बलों और अन्य राज्यों के 20,000 बलों समेत कुल मिलाकर 1 लाख पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं.