Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Telangana: जब तक जिंदा हैं, तब तक उनके सामने… अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर भड़के टी राजा सिंह

Telangana: जब तक जिंदा हैं, तब तक उनके सामने… अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर भड़के टी राजा सिंह

हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद अब नव निर्वाचित विधानसभा सदस्यों के शपथ ग्रहण की प्रकिया शुरू होने वाली है. कांग्रेस सरकार ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया है. बता दें कि प्रोटेम स्पीकर आम तौर पर सदन के सबसे […]

Advertisement
Telangana: जब तक जिंदा हैं, तब तक उनके सामने… अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर भड़के टी राजा सिंह
  • December 9, 2023 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद अब नव निर्वाचित विधानसभा सदस्यों के शपथ ग्रहण की प्रकिया शुरू होने वाली है. कांग्रेस सरकार ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया है. बता दें कि प्रोटेम स्पीकर आम तौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को बनाया जाता है. प्रोटेम स्पीकर का काम नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाना, साथ ही विधानसभा स्पीकर का चुनाव कराना होता है.

टी राजा सिंह ने ये कहा

वहीं, अकबरूद्दी ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर बीजेपी विधायक टी राजा सिंह भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस पार्टी की सरकार ने आदेश निकाला है कि शनिवार को अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने सभी नए विधायक शपथ लेंगे. मैं उन्हें ये बताना चाहता हूं कि राजा सिंह जब तक जिंदा है, वो एआईएमआईएम के सामने कभी शपथ नहीं लेगा. अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने विधायकी की शपथ नहीं लेगा.

रेवंत रेड्डी से पूछे सवाल

गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि साल 2018 में भी इसी एआईएमआईएम के विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था. उस वक्त भी मैंने शपथ नहीं ली थी. मैं कांग्रेस के नए नवेले सीएम रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप भारत राष्ट्र समिति (BRS) के रास्ते पर चलना चाहते हैं.

BJP विधायक शपथ नहीं लेंगे

टी राजा सिंह ने आगे कहा कि राज्य की सरकारी जमीनों पर उनका (ओवैसी) कब्जा है. वो तेलंगाना में रहते हुए हिंदुओं को मारने की बात करते हैं. क्या हम ऐसे किसी व्यक्ति के सामने विधायक की शपथ लेंगे? रेवंत रेड्डी पहले कहते थे कि बीआरएस, एआईएमआईएम और भाजपा तीनों एक है. आप सभी बताइए कि कांग्रेस का एआईएमआईएम से क्या रिश्ता है. सदन में कई वरिष्ठ विधायक हैं, उनको भी प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता था, लेकिन जानबूझकर अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए कांग्रेस ने ये बहुत बड़ी गलती की है. बीजेपी के विधायक किसी भी हालत में शनिवार को उनके सामने शपथ नहीं लेंगे. जब आगे कोई स्पीकर बनेगा तब हम शपथ लेंगे.

Advertisement