हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना पहुंचे. यहां उन्होंने आदिलाबाद में जन गर्जना सभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने राज्य की केसीआर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार की स्टीयरिंग […]
हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना पहुंचे. यहां उन्होंने आदिलाबाद में जन गर्जना सभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने राज्य की केसीआर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार की स्टीयरिंग असदुद्दीन ओवैसी के पास है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत राष्ट्र समिति का चुनाव चिन्ह गाड़ी है और उसका स्टीयरिंग असदुद्दीन ओवैसी के पास है. अब आप सभी बताइए क्या मजलिस को तेलंगाना चलाना चाहिए? इस वक्त ओवैसी की पार्टी मजलिस तेलंगाना को चला रही है. हमें ये रोकना है. शाह ने कहा कि केसीआर बोलते रहते हैं कि उन्होंने तेलंगाना को नंबर 1 राज्य बना दिया है. हम कहते हैं हां, आपने भ्रष्टाचार और किसानों की आत्महत्या के मामले में तेलंगाना को नंबर एक राज्य बना दिया है.
शाह ने आगे कहा कि केसीआर ने पिछले 10 सालों में सिर्फ अपने परिवार के लिए काम किया है. उन्होंने न तो गरीबों के लिए काम किया है और न ही आदिवासी लोगों के लिए. केसीआर का सिर्फ एक लक्ष्य है, वे अपने बेटे केटीआर को सीएम बनाना चाहते हैं. जबकि हमारा लक्ष्य राज्य के युवाओं को रोजगार और शिक्षा देना है. अमित शाह ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि तेलंगाना में डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए. राज्य में इस वक्त परिवारवाद की सरकार है. इसके साथ ही शाह ने आरोप लगाया कि केसीआर सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.