Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तेलंगाना: पत्नी की याद में इस शख्स ने बनवाया मंदिर, रोजाना करता है पूजा

तेलंगाना: पत्नी की याद में इस शख्स ने बनवाया मंदिर, रोजाना करता है पूजा

तेलंगाना के सिद्दिपेत जिले एक पति ने पत्नी की याद में मंदिर बनवाया है जो आजकल तेलंगाना में सेलानियों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. दूसरे गांव के लोग इस मंदिर को देखने आते हैं. पति इस मंदिर में रोजाना पूजा करने आता है.

Advertisement
Telangana man builds temple
  • June 18, 2018 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबाद. दुनिया में प्यार का प्रतीक माने जाने वाला ताज महल शाहजहां ने अपने बेगम की याद में बनवाया था. इसी तरह आज के समय में भी एक पति ऐसा है जिसने अपनी पत्नी की याद में मंदिर बनवाया है. आज के समय में आपके लिए ऐसी खबर पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा होगा लेकिन ये उतना ही सच है जितना ताज महल का हमारे बीच में होना. ये मामला तेलंगाना का है जहां पति ने पत्नी की याद में मंदिर बनवाया और उस मंदिर में रोज पूजा करने के लिए जाते हैं.

ये मामला तेलंगाना के सिद्दिपेत जिले का है. जहां बिजली विभाग से रिटायर हो चुके चंद्र गौड़ ने अपनी पत्नी राजमनी की याद में मंदिर बनवा दिया. चंद्र गौड़ बताते कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे. उनकी पत्नी की बीमारी के चलते देहांत हो गया था. जिसके बाद वह खुद को बहुत अकेला महसूस करते थे. इसीलिए उन्होंने एक दिन पत्नी की याद में मंदिर बनवाने का सोचा. आज जिले में ये खूबसूरत मंदिर काफी फेमस हैं.

चंद्र गौड़ पत्नी के जाने के बाद बहुत टूट गए और उनकी यादों को जिंदा रखने के लिए मंदिर बनाने का फैसला किया. वह रोजाना इस मंदिर में जाते हैं और सुबह शाम पूजा भी करते हैं. चंद्र गौड़ का कहना है कि इस मंदिर को बनवाने के बाद वह बहुत अच्छा महसूस करते हैं. आज ये मंदिर जिले में आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. यह मंदिर आज के समय में आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. सेलानी भी इस मंदिर को देखने के लिए उत्सुक होते हैं.

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के भाई जोरावर को कोर्ट से लगा झटका, मुकदमा शिफ्ट करने की याचिका खारिज

यो-यो टेस्ट में फेल हुए अंबाती रायडू की जगह सुरेश रैना वनडे टीम में शामिल

Tags

Advertisement