Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चाय पर चर्चा के बाद अब ‘सत्तू विद तेजप्रताप’ के जरिए जनता से जुड़ेंगे तेजप्रताप यादव

चाय पर चर्चा के बाद अब ‘सत्तू विद तेजप्रताप’ के जरिए जनता से जुड़ेंगे तेजप्रताप यादव

Tej Pratap Yadav sattu Party: कुछ समय पहले टी विद तेजप्रताप कार्य़क्रम का आयोजन करने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव से कहा जा रहा था कि वे पीएम नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अब करहटिया बुजुर्ग गांव में ‘सत्तू विद तेजप्रताप’ कार्य़क्रम शुरू किया है जिसमें वे जनता की परेशानियां सुनकर उनका निदान करेंगे.

Advertisement
tejpratap yadav sattu pe charcha
  • July 9, 2018 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में ‘टी विद तेजप्रताप’ कार्य़क्रम के बाद 9 जुलाई से ‘सत्तू विद तेजप्रताप’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे है. टी विद तेजप्रताप में चाय के साथ तेजप्रताप क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को सुनकर उनका हल करने की कोशिश कर रहे थे. अब उन्होंने 9 जुलाई से करहटिया बुजुर्ग गांव में ‘सत्तू विद तेजप्रताप’ कार्यक्रम शुरू किया है.

बता दें कि जब तेजप्रताप ने टी विद तेजप्रताप कार्यक्रम शुरू किया था तो कहा जा रहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय पर चर्चा कार्यक्रम की नकल कर रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि तेजप्रताप ने इसी से परेशान होकर सत्तू विद तेजप्रताप शुरू करने का मन बनाया है. तेजप्रताप ने इस नए कार्य़क्रम की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि वे चाय और गाय की ओछी राजनीति में अपना समय खराब नहीं करेंगे.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘चाय और गाय की ओछी राजनीति आप करो, आपहीं को मुबारक हो..! हमें तो बस बहाना बनाकर जनसेवा करना है.’  तेजप्रताप यादव ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ‘मैं आज से सत्तू पार्टी के कार्यक्रम की शुरुआत कर रहा हूं. इस दौरान लोगों से मुलाकात करूंगा. पहले इसका नाम ‘टी विद तेजप्रताप’ था जिसे हमने बदलकर ‘सत्तू विद तेजप्रताप’ कर दिया. ऐसा मैंने इसलिए किया क्योंकि सत्तू बिहार की धरोहर है.’ इस कार्य़क्रम में वे लोगों से मिलकर विभिन्न मामलों पर चर्चा करेंगे.

तेज प्रताप यादव राजनेता के बाद बने हीरो, फिल्म रुद्रा द अवतार का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

लालू और तेजस्वी यादव से बैर नहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आरसी पूर्वे कर रहे युवाओं को नजरअंदाज: तेज प्रताप

Tags

Advertisement