पटनाः RJD चीफ लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू यादव को सीबीआई कोर्ट द्वारा चारा घोटाले के एक मामले पर साढ़े तीन साल की सजा सुनाई जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला. उन्होंने लालू की सजा को नीतीश कुमार का षड़यंत्र बताते हुए ट्वीट किया है कि ‘थैंक यू सो मच नीतीश कुमार.’ इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर राजद का गठबंधन बीजेपी के साथ होता तो लालू यादव भाजपा के लिए राजा हरीश्चंद्र होते.
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने तेजस्वी यादव की बात का जवाब देते हुए कहा कि लालू यादव के द्वारा किए गए सामाजिक अन्यायों पर पर्दा हट चुका है और वह अपने बुरे कामों की वजह से ही आज जेल में हैं. इसके साध ही उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस के गठबंधन को भ्रष्टाचार का गठबंधन बताया. बता दें कि शनिवार को लालू यादव की सजा के बाद तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वह हाईकोर्ट जाएंगे.
23 दिसंबर को सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था वहीं बिहार के ही पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र समेत 7 लोगों को आरोपमुक्त कर बरी कर दिया था. जिसके बाद कई बार सजा पर फैसला टलने के बाद शनिवार को लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई और पांच लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…