तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी 45 करोड़ की जिस जमीन को ईडी ने जब्त किया है उसे आईटी पहले ही जब्त कर चुका है. ऐसे में ये सब सिर्फ हमें परेशान करने के लिए किया जा रहा है. बार- बार बुलाकर हमसे एक ही सवाल किए जाते हैं.
पटना. आज ईडी ने राजद प्रमुख लालू यादव के परिवार की 3 एकड़ की जमीन जब्त कर ली. ईडी की इस कार्रवाई पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘इस जमीन को पहले ही आईटी ने अटैच कर रखा है. सिर्फ हमें परेशान करने के लिए इसे दुबारा जब्त किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा उन्हें हर बार नोटिस देकर बुलाया जाता है और बार-बार एक ही रटा रटाया सवाल किया जाता है. हम लोग तंग आ गए है कुछ है ही नहीं इनके पास पूछने के लिए. हमें भी इंतजार है चार्जशीट का, जब चार्जशीट होगी तब हम इन एजेंसियों की पोल खोलेंगे. अगर अभी बोलेंगे तो वो अपनी गलती सुधार लेंगे. सुशील मोदी हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोक्युमेंट्स दिखाते थे. जब इतने ही डॉक्यूमेंट उनके पास थे तो अब तक चार्जशीट क्यों नही दाखिल हुई. दरअसल केंद्रीय एजेंसियां सिर्फ परेशान करने के लिए ऐसा कर रही हैं.’
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह लारा प्रोजेक्ट से लालू यादव के परिवार की एक जमीन को प्रवर्तन निदेशालय की जांच टीम ने कुर्क कर लिया है. बता दें कि 3 एकड़ की ये जमीन लालू की पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के नाम पर है. जब्त की गई इस जमीन की कीमत 44 करोड़ 70 लाख रुपये है. लालू का परिवार इस जमीन पर शॉपिंग मॉल बनवा रहा था. दरअसल आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के होटल को लीज पर देने में गड़बड़ी की गई थी. जिसके बदले में ये जमीन ली गई थी. इस मामले में जहां तेजस्वी से दिल्ली में पूछताछ की गई थी वहीं राबड़ी के कहने पर उनसे पटना में पूछताछ की गई थी. बेनामी संपत्ति के मामले में इससे पहले भी लालू और उनके रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की गई थी.
टेंडर स्कैम: ED ने राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप की 45 करोड़ की संपत्ति जब्त की
मीसा भारती को प्रवर्तन निदेशालय ने जारी किया नोटिस, आज होगी पूछताछ