तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जिसकी ख़ुद की हस्ती अकेले दम पर सरकार बनाने की नहीं. जो ख़ुद दूसरों की ग़लतियों से बार बार मुख्यमंत्री बनता हो वह दूसरों को क्या बनायेगा और क्या ग़लती करेगा?'
पटना. राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट के जरिए कहा है कि ‘लोग अक्सर कहते है मैं किसी को बनाकर ग़लतियाँ करता हूँ:- श्री नीतीश कुमार जी आप ग़लतियाँ नहीं ‘मस्तियाँ’ करते है। 4 साल में 4 सरकार ग़लती नहीं जनता संग मस्ती वास्ते बनती है.बार-बार ‘जनादेश का क़त्ल’ करने को कोई अपनी उपलब्धि बताता है तो उस व्यक्ति पर भगवान रहम करें.’
गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बना चुकी नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव अक्सर ही हमला बोलते रहते हैं. शनिवार को भी उन्होंने ऐसा ही किया जब एक के बाद एक ट्वीट के जरिए उनपर जमकर बरस पड़े.
लोग अक्सर कहते है मैं किसी को बनाकर ग़लतियाँ करता हूँ:- श्री नीतीश कुमार जी
आप ग़लतियाँ नहीं ‘मस्तियाँ’ करते है। 4 साल में 4 सरकार ग़लती नहीं जनता संग मस्ती वास्ते बनती है।
बार-बार ‘जनादेश का क़त्ल’ करने को कोई अपनी उपलब्धि बताता है तो उस व्यक्ति पर भगवान रहम करें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 7, 2018
जिसकी ख़ुद की हस्ती अकेले दम पर सरकार बनाने की नहीं। जो ख़ुद दूसरों की ग़लतियों से बार-बार मुख्यमंत्री बनता हो वह दूसरों को क्या बनायेगा और क्या ग़लती करेगा?
अपनी बेचारगी और लाचारगी छिपाने के लिए क्या-क्या नहीं बोलना पड़ता, किस-किसकी आड़ नहीं लेनी पड़ती!
इंडीड, हाउ पुअर?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 7, 2018
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘जिसकी ख़ुद की हस्ती अकेले दम पर सरकार बनाने की नहीं. जो ख़ुद दूसरों की ग़लतियों से बार-बार मुख्यमंत्री बनता हो वह दूसरों को क्या बनायेगा और क्या ग़लती करेगा? अपनी बेचारगी और लाचारगी छिपाने के लिए क्या-क्या नहीं बोलना पड़ता, किस-किसकी आड़ नहीं लेनी पड़ती! इंडीड, हाउ पुअर?’
बता दें कि तेजस्वी ने हाल ही में नीतीश पर तंज करते हुए उन्हें ‘कुर्सी का प्यारा’ बता दिया था. खैस उसके बाद वह अपनी टिप्पणी को लेकर ट्रोल भी हो गए थे. तेजस्वी ने एक कार्टून के साथ लिखा था, ‘नीतीश का कुर्सी से लगाव, बिहार में चहुं ओर दंगा-फसाद.’ बिहार में नीतीश द्वारा अचानक राजद से गठबंधन तोड़े जाने के कारण लालू यादव और उनका परिवार काफी नाराज हैं.
बिहार में पुलिस की जीप से कुचलकर मरी महिला, गाड़ी में मिली शराब और मुर्गा