पटना. केंद्र की मोदी सरकार आज अपने कार्यकाल का 4 साल पूरा होने पर जश्न मना रही है. वहीं इस मौके पर विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल को पूरी तरह से फेल बताया है. मायावतीं, राहुल गांधी के बाद तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर हमला किया है. तेजस्वी यादव ने एक कविता को ट्वीट किया है. जिसमें तेजस्वी ने लिखा है कि मोदी सरकार के 4 साल, चौकीदार फ़ेल, लूटेरे देश से फ़रार.
तेजस्वी यादव ने कविता कुछ इस प्रकार लिखी है.
महंगाई अपरंपार, अर्थव्यवस्था का बँटाधार, महिलाओं का शोषण लगातार, लूटेरे देश से फ़रार, फ़ेल चौकीदार, एकता पर प्रहार, समाज में दरार, दलितों का तिरस्कार, लोकतंत्र किया तार-तार, सौतेला व्यवहार,आज़ादी लाचार, जनता की गुनाहगार, यह है 4 साल की अचार सरकार.
चार साल मोदी सरकार, सस्ता विकास महंगा प्रचार, नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार, मीठे बोल,आस्तीन मे हथियार, ना रोटी ना रोज़गार, किसान,मज़दूर पर भूख की मार, जुमलेबाज़ी की बौछार, छल कपट व झूठ की बहार, पूँजीपतियों से प्यार, गरीबों पर अत्याचार. तेजस्वी यादव ने जहां जुबानी तौर पर जेडीयू और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा तो ट्वीट के जरिए नरेंद्र मोदी पर. आप भी देखिए तेजस्वी यादव ने क्या कविता ट्वीट किया.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. राहुल गांधी के रिपोर्ट कार्ड के अनुसार मोदी सरकार कृषि, विदेश नीति और रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में पूरी तरह से फेल बताया. वहीं अपना खुद का प्रचार करने और भाषणबाजी के मामले में अव्वल बताया.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के चार साल को कुछ इस प्रकार से ग्रेड दिए.
4 साल का रिपोर्ट कार्ड
कृषि: F
विदेश नीति: F
ईंधन की कीमतें: F
नौकरी के अवसर: F
नारा गढ़ने में: A+
आत्म प्रशंसा: A+
योग: B-
इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बीजेपी सरकार के चार साल के मौके पर उन पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने लखनऊ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर कदम को ऐतिहासिक बताते हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अपनी ऊंचाई पर हैं. इनकी चोरी और ऊपर से सीनाजोरी भी ऐतिहासिक है. मायावती ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए यहां तक कह दिया कि मोदी सरकार के जाने की उलटी गिनती शुरु हो गई है.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…