राजद या RJD की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव बिहार में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में राजद की कमान बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथ में होगी.
पटनाः RJD की राष्ट्रीय परिषद बैठक में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी फैसला हुआ है कि चुनाव नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव होगा. पार्टी की मुहर लगने के बाद लालू प्रसाद यादव अपने इस मकसद में कामयाब रहे कि उनके परिवार और पार्टी में इस मुद्दे पर जिन लोगों को असंतोष या असहमति थी, वो खत्म हो गई. साथ ही तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संबंधों के आधार पर लालू यादव को भरोसा है कि कांग्रेस को इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी, हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लग जाने से अब लालू प्रसाद यादव निश्चिंत हो गए होंगे तो अगर वह चारा घोटाले में जेल गए तो पार्टी की कमान तेजस्वी संभाल ही लेंगे. राजनीतिक जानकारों की मानें तो पूरे राजद में चुनावी प्रक्रिया समय से पहले शुरू और समापन करना के पीछे उनका यही मकसद था. बता दें कि तेजस्वी यादव करीब 18 महीने पहले नीतीश कुमार मंत्रीमंडल में उपमुख्यमंत्री रहे हैं जबकि पिछले चार महीने से विपक्ष के नेता है. जब तेजस्वी उपमुख्यमंत्री थे तो उनके पास कई विभाग थे जिनमें से पथ निर्माण प्रमुख था.
हालांकि विपक्ष के नेता के रूप में तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर काफी आक्रामक रहे हैं. फिल्हाल, तेजस्वी के खिलाफ पटना में जमीन के बदले रेलवे के होटल के मामले में सीबीआई की जांच चल रही है. इस मामले की जांच आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है. यह तय माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी के अलावा तेजस्वी के खिलाफ भी चार्ज शीट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में विवादित बयानों का बोलबाला, BJP नेता के बाद राबड़ी देवी के बिगड़े बोल, PM पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
यह भी पढ़ें- बिहार में अब खुले में शौच करने वालों को टोकेंगे गुरुजी, साथ में लेंगे सेल्फी