Waqf Amendment Bill 2025: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार 5 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने इस विधेयक को असंवैधानिक करार दिया और ऐलान किया कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आई तो इस बिल को ‘कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा.’ यह बयान ऐसे समय में आया है जब वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में सियासी माहौल गरमाया हुआ है.
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘यह असंवैधानिक बिल है. हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. हमने लोकसभा और राज्यसभा दोनों में इसका पुरजोर विरोध किया था. आने वाले समय में भी हम इसकी खिलाफत करते रहेंगे.’ उन्होंने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला है और इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा. तेजस्वी ने जोर देकर कहा ‘जब हमारी सरकार बनेगी तो इस वक्फ संशोधन विधेयक को कूड़ेदान में फेंक देंगे.’
आरजेडी नेता ने बीजेपी पर भाईचारे को नष्ट करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा ‘बीजेपी के लोग नौकरी और विकास की बात नहीं करते. इनका मकसद सिर्फ समाज को बांटना और सांप्रदायिक तनाव पैदा करना है. वक्फ बिल इसका एक और उदाहरण है.’ तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी और सहयोगी दल इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट तक गए हैं और जनता के हित में हर संभव कदम उठाएंगे.
वक्फ संशोधन विधेयक हाल ही में संसद के दोनों सदनों से पारित हुआ है. इसके तहत वक्फ बोर्ड के कामकाज में बदलाव और संपत्तियों के प्रबंधन को लेकर नए नियम लागू किए गए हैं. केंद्र सरकार का दावा है कि यह बिल वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता के लिए लाया गया है. हालांकि विपक्षी दल इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश बता रहे हैं. बिहार में जेडीयू के समर्थन के बावजूद तेजस्वी ने इसे नीतीश कुमार की मजबूरी करार दिया.
तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा ‘लालू जी ने कभी सांप्रदायिक ताकतों के आगे सिर नहीं झुकाया. उनकी उम्र और सेहत के बावजूद वह आज भी जनता के बीच हैं. हम उनकी इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे.’ उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे इस बिल के खिलाफ एकजुट रहें.
यह भी पढे़ं- काशी में जलती चिताओं के बीच नगर वधुओं का डांस, चैत्र नवरात्रि पर 400 साल पुरानी परंपरा निभाई गई