पटना. राम नवमी पर बिहार में हिंसा के बाद औरंगाबाद में कर्फ्यू को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि देखिए, कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अफ़वाह मियाँ और झूठों के सरताज सुशील मोदी के कहने से सरेआम सदन को कर्फ़्यू पर गुमराह कर रहे हैं?
इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि ‘मैंने सदन को सूचित किया कर्फ़्यू लगा है और गोलीबारी हुई है लेकिन सुशील मोदी ने CM गुमराह किया और सीएम ने तुरंत कहा कर्फ़्यू नहीं लगा और कोई गोलीबारी नहीं हुई। क्या प्रदेश के CM इतनी गंभीर घटना को भी मॉनिटर नहीं करते और ऊपर से सदन में झूठ बोल माननीय सदस्यों को गुमराह करते हैं।’
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि ‘सदन में गृह विभाग की माँग पर सरकार का उत्तर चल रहा था। मुझे सूचना मिली कि औरंगाबाद में लगातार दूसरे दिन उपद्रवी आगज़नी कर 50 दुकानें जला चुके हैं। गोलीबारी हुई है। कर्फ़्यू लगा दिया गया है। इसी बीच CM नीतीश कुमार खड़े होकर झुँझलाहट में मेरी पुख़्ता सूचना को ही अफ़वाह बताने लगे।’
बता दें कि औरंगाबाद में सोमवार को निकाली गई रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव हुआ था. इसके बाद भड़के लोगों ने कई दुकानों को आग के हवाले कर जमकर बवाल काटा. इस पथराव में जुलूस में शामिल आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए वहीं कई अधिकारियों को भी चोटें आई हैं. तेजस्वी यादव ने इसी हिंसा की जानकारी देने के संदर्भ में लगातार ट्वीट किए.
औरंगाबाद में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान बवाल, तोड़फोड़ और आगजनी के बाद पूरे शहर में कर्फ्यू
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…