पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का अपनी शिक्षा को लेकर कुछ इस तरह से दर्द छलका है. तेजस्वी यादव ने बीबीसी को दिए गए खास इंटरव्यू में कहा कि मैंने राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेला है. शिक्षा की बात की जाए तो सचिन तेंदूलकर और महेंद्र सिंह धोनी भी मैट्रिक फेल थे. लेकिन उन लोगों को अनपढ़ नहीं कहा जाता है लेकिन क्योंकि मैं एक पिछड़े समाज का बेटा हूं इसलिए अनपढ़ कहा जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इसी अनपढ़ का जवाब सत्ता में बैठे लोगों को नहीं मिल पा रहा है.
जब बीबीसी के रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि कम उम्र में बिहार जैसे बड़े राज्य का उपमुख्यमंत्री बनना और उसके बाद उस पद को छोड़ना आपके लिए कड़वा अनुभव रहा तो तेजस्वी ने कहा कि मैं राजनीति के लिए नया नहीं हूं. 2012 से मैं पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. राजनीतिक परिवार का सदस्य होने के नाते बचपन से ही मैं सामाजिक और राजनीतिक क्रिया कलापों से अवगत रहा हूं. जब मौका मिला तब पहली बार चुनाव लड़ा और जीता.
बिहार में महागठबंधन के निर्माण और उसके बाद विचारों के टकराव के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि जब बिहार में विधानसभा के चुनावों से पहले महागठबंधन हुआ था तो हमारे सामने चुनौती थी कि संविधान की रक्षा करनी है और राज्य को एकजुट भी रखना है. तेजस्वी ने आगे दावा किया कि महागठबंधन के लिए नीतिश कुमार ने खुद फोन हमसे मदद मांगी थी. तेजस्वी ने कहा कि हम पहले से ही इस पर शक करते थे लेकिन देशहित में हमें ये फैसला लेना पड़ा.
चारा घोटाले पर तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई अदालत का फ़ैसला अंतिम नहीं है, आगे सुप्रीम कोर्ट भी है. तेजस्वी ने लालू यादव के खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि 1977 से चारा घोटाला चल रहा है और लालूजी 1990 में मुख्यमंत्री बने.
महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी को क्या लालू यादव ने जेल से फोन पर न्योता भेजा था?
VIDEO: बिहार विधानसभा में आगबबूला हुए तेज प्रताप यादव तो छोटे भाई तेजस्वी यादव ने उठाया यह कदम
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…