Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tejashwi Yadav on RJD Leader Murder: आरजेडी नेता रघुवर राय की गोली मारकर हत्या, भड़के तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार सरकार पर हमला

Tejashwi Yadav on RJD Leader Murder: आरजेडी नेता रघुवर राय की गोली मारकर हत्या, भड़के तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार सरकार पर हमला

Tejashwi Yadav on RJD Leader Murder: बिहार में सरेआम एक राजद नेता की हत्या कर दी गई है. ये हत्या बिहार राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व जिला पार्षद रघुवर राय की हुई है. इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपनी नाराजगी जताई है और इसपर सरकार को घेरा है. इसपर उन्होंने सीधा निशाना नीतीश कुमार सरकार पर साधा है.

Advertisement
Tejashwi Yadav on RJD Leader Murder
  • January 24, 2019 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव व पूर्व जिला पार्षद रघुवर राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसकी पुष्टि समस्तीपुर की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह राजद नेता जनार्दनपुर गांव स्थित अपने घर के बाहर टहलने निकल रहे थे. उस समय कुछ बदमाशों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. घायल राजद नेता को तभी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया की उनकी मौत हो गई. 

उनकी हत्या पर तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई और नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए. किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे है? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी रालोसपा और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे है लेकिन आजतक आपकी ज़ुबान का ताला नहीं खुला है. घोर निंदनीय…’

आज हुई इस घटना के बाद एक बार फिर इलाके में तनाव हो गया है. गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और सरकार से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. पूरे समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग को जनार्दनपुर गांव के पास जाम कर दिया. बिहार में इससे पहले कई कारोबारियों की दिन दहाड़े हत्या की गई. इससे पहले भी एक भाजपा नेता गुंजन खेमका और एक कारोबारी की हत्या की गई थी. बिहार में पिछले एक महीने में लगभग 4 हत्याएं हो चुकी हैं. बदमाशों ने सभी हत्या सरेआम की है. बदमाशों के बढ़ते आतंक पर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला है.

Rahul Gandhi Amethi Visit: अमेठी में किसानों ने किया कांग्रेस चीफ राहुल गांधी का विरोध, बोले- इटली वापस चले जाओ

Chanda Kochhar and Videocon Loan Case: कौन हैं चंदा कोचर और क्या है आईसीआईसीआई-विडियोकॉन लोन मामला?

Tags

Advertisement