Tejashwi Yadav on Lalu Prasad Yadav Health: आरजेडी चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव ने चिंता जताई है. लालू यादव से अस्पताल मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता की 63 फीसदी किडनी खराब हो चुकी फिर भी उन्हें अच्छा इलाज नहीं मिल रहा है.
पटना. बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव चिंतित नजर आए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता की 63 फीसदी किडनी काम नहीं कर रही है, उनका अच्छा इलाज होना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा ” हम ये नहीं कह रहे कि उन्हें (लालू प्रसाद यादव) को इस अस्पताल में या उस अस्पताल में ले जाया जाए. अगर रिम्स में ही उनका बेहतर इलाज हो तो अच्छी बात है. उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है. उन्हें जो भी बीमारी है वो ठीक होनी चाहिए.”
अस्पताल में लालू प्रसाद यादव से मिलकर तजेस्वी यादव ने कहा कि उनकी पिता से देश की स्थिति को लेकर भी बात हुईं. तेजस्वी ने बताया कि पिता देश की हालात को लेकर काफी चिंतित हैं. देश में आर्थिक मंदी है. नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है और किसानों का हाल खराब है.
वहीं झारखंड की राजनीति को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद झारखंड में महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए खुद तेजस्वी महागठबंधन के नेताओं से बात करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि जहां-जहां महागठबंधन की स्थिति मजबूत है, वहां जल्द ही कैंपेन शुरू किया जाएगा.