बिहार के मुंख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुशील मोदी और मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए तेजस्वी ने एक बार फिर बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा दिलवाने की मांग पर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप से मांग रहे हैं क्या विशेष राज्य का दर्जा ?
पटना. राजद के नेता व पूर्व उपमुंख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और मोदी सरकार पर एक बार फिर से तगड़ा हमला बोला है. बिहार को स्पेशल राज्य के दर्जे को लेकर चल रहे सियासी घमासन पर लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने नीतीश, पीएम मोदी, रामविलास पासवान और राज्य के उपमुंख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज कसा. उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा Donald Trump से मांग रहे है क्या?
बुधवार को तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर मौजूदा सरकार को घेरा. उन्होंने लिखा कि जनता को बेवकूफ समझा है क्या? सीधे मोदी जी को कहने में डर लगता है क्या? नीतीश चाचा, चंद्रबाबू नायडू जी की तरह रीढ़ की हड्डी सीधी रख बतियाईयें. इससे साथ उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार, रामबिलास पासवान और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा विपक्ष से मांग रहे हैं या फिर किसी अदृश्य भूत-प्रेत से.. केंद्र और राज्य में आपकी सरकार है. फिर ये मांगने की नौटंकी, किससे? जनादेश चोरी करने के बाद भी ये अवसरवादी लोग विकास नहीं करने के बहाने ढूंढ रहे हैं.
नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा Donald Trump से माँग रहे है क्या?
जनता को बेवक़ूफ़ समझा है क्या?
सीधे मोदी जी को कहने में डर लगता है क्या?नीतीश चाचा, चंद्रबाबु नायडू जी की तरह रीढ़ की हड्डी सीधी रख बतियाईयें।
बिहार का हक़ माँग रहे है कौनो भीख नहीं
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 30, 2018
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि वह राज्य को स्पेशल स्टेटस का दर्जा नहीं दिलवा पा रहे हैं इसीलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें ठीक एक दिन पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर बिहार को विशेष दर्जा दिलवाने से जुड़ा पोस्ट भी किया था, जिसमें वित्त आयोग के द्वारा बिहार एवं पिछड़े राज्यों की विशेष आवश्यकताओं को एक अलग दृष्टिकोण से वित्त आयोग से विशिष्ट सुझावों की मांग की.
नीतीश कुमार,रामबिलास पासवान और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा विपक्ष से माँग रहे है या फिर किसी अदृश्य भूत-प्रेत से..
केंद्र और राज्य मे आपकी सरकार है।फिर ये माँगने की नौटंकी, किससे?
जनादेश चोरी करने के बाद भी ये अवसरवादी लोग विकास नहीं करने के बहाने ढूँढ रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 30, 2018