मुजफ्फरपुर में बच्चियों संग रेप के मामले पर पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी घमासान मचा हुआ है. मासूमों के साथ हुई इस दरिंदगी के लिए नीतीश सरकार को दोषी ठहरा रहे विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज जंतर-मंजर पर धरना देंगे. उससे पहले उन्होंने नीतीश कुमार के नाम खत लिखकर उन पर हमला बोला है.
नई दिल्लीः मुजफ्फरपुर स्थित शेल्टर होम में बच्चियों संग हुए रेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बच्चियों के साथ हुई इस दरिंदगी को लेकर विपक्ष राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है. इस मामले पर मचा सियासी घमासान अब दिल्ली तक पहुंच चुका है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शनिवार को जंतर-मंतर पर धरना देने वाले हैं. सूत्रों की मानें को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनका साथ देने पहुंचेंगे. धरने से पहले तेजस्वी यादव ने खत लिखकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में नीतीश कुमार पर कई सवाल दागते हुए उन पर हमला बोला है. तेजस्वी ने पत्र में लिखा कि महीनों से रहस्यमयी चुप्पी देखकर मैं यह खुला खत लिखने को विवश हुआ हूं. यह विशुद्ध रूप से गैर-राजनीतिक पत्र है. बच्चियों के साथ हुई अमानवीय घटना से मैं सो नहीं पाया हूं. आप चुप कैसे रह सकते हैं. यह आपसे बेहतर कौन जानता होगा. जिनका जमीर ही मर चुका हो वो जिंदा रहकर भी क्या करेगा.
तेजस्वी ने खत में लिखा कि मैं दुखी हूं क्योंकि जिनकी खिलौने से खेलने की उम्र थी वो खुद खिलौना बन गईं.वो अनाथ मासूम लड़कियां किसी का वोटबैंक नहीं हैं इसलिए हमें क्या लेना देना. उनसे हमारा कोई रिश्ता थोड़े ही था, वे लुटती रहीं, पिटती रहीं, शर्मशार होती रहीं, बेइज्जत होती रहीं, कराहती रहीं, चीखती रहीं, मरती रहीं और सरकार गहरी नींद में सोती रहीं. तेजस्वी ने आगे लिखा कि आपकी सरकार के संरक्षण में उनका ऐसा शोषण हुआ जिसे सोचकर भी रूह कांप जाती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेरा खुला पत्र… pic.twitter.com/1WaltH4okF
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 4, 2018
Come Delhi, join us today at Jantar-Mantar in evening for dignity and safety of Bharat Mata’s daughters. #MuzaffarpurMassRape pic.twitter.com/lYs1xDaU4V
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 4, 2018
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस: सरकार से फंड पाने के लिए सेक्स रैकेट चलाता था बृजेश ठाकुर