बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि वे सृजन घोटाले में शामिल थे और वे कभी भी परिवार के साथ देश छोड़कर भाग सकते हैं इसलिए उनका पासपोर्ट जब्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार घोटालेबाजों को देश से बाहर जाने के मौके दे रही है
पटना.राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर सृजन घोटाले में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका पासपोर्ट जब्त किया जाना चाहिए क्योंकि वे कभी भी अपने परिवार के साथ देश छोड़ सकते हैं. शुक्रवार को युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि सरकार लगातार घोटालेबाजों को देश से बाहर जाने के मौके दे रही है. सरकार ने पहले विजय माल्या और अब हीरे के कारोबारी निरव मोदी को देश से बाहर जाने का मौका दिया है.
तेजस्वी ने कहा कि निरव मोदी का मामला तो पिछले साल जुलाई में ही आया था, दिसंबर में इसे सीबीआई को सौंपा गया. वहीं इस बीच निरव मोदी को देश छोड़कर भागने का अवसर मिल गया. तेजस्वी ने कहा कि ‘मामला सामने आने के बाद सरकार ने पासपोर्ट क्यों नहीं जब्त किया, भागने का मौका क्यों दिया? ऐसे में समय रहते अगर सुशील मोदी को पासपोर्ट अगर जब्त नहीं किया गया तो संभावना है कि वे भी देश छोड़कर भाग सकते हैं.’
तेजस्वी ने कहा कि राज्य में सृजन, छात्रवृत्ति और शौचालय घोटाला समेत कई घोटाले सामने आए, लेकिन इनमें आरोपी लोगों पर कार्रवाई की जगह उनको संरक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘घोटालामुक्त देश का दावा करनेवाली केंद्र सरकार व बिहार की डबल इंजन वाली सरकार में घोटाला दर घोटाला हो रहा, इसे देखनेवाला कोई नहीं. सरकार को सिर्फ एक ही परिवार दिख रहा है.’ केंद्र सरकार पर एक अन्य आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि ‘केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दलित परिवारों की जमीन हड़प ली। मामला उजागर होने के बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई.’
बिहार को मिलेगी मिनी बुलेट ट्रेन की सौगात, समझौते के लिए जापान जाएंगे नीतीश कुमार