पटना. पश्चिम बंगाल के तारापीठ में बीजेपी विधायक और बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा की पिटाई के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुरेश शर्मा को गुंडा बताते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ”नीतीश कुमार के मंत्री पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी कर रहे हैं. मंत्री और उनके गुंडे होटल स्टाफ को पीट रहे हैं. बीजेपी के गुंडे बिहार को बदनाम कर रहे हैं. मंत्री सुशील मोदी के आंख के तारे हैं. क्या मुख्यमंत्री उनसे इस्तीफे की मांग करेंगे? यह बिहार की बड़ी विडंबना है कि मीडिया ने बगैर तथ्यों को वैरिफाई किए ही कह दिया कि मंत्री पर हमला हुआ है. जबकि मंत्री के समर्थकों ने वहां गुंडागर्दी की.” तेजस्वी यादव का यह बयान बीजेपी विधायक और मंत्री सुरेश शर्मा की पश्चिम बंगाल में पिटाई के बाद आया है.
दरअसल बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा पश्चिम बंगाल की धर्मनगरी तारापीठ के दर्शन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने सबसे बड़े होटल सोनार बंगला में एयरकंडीशन कमरे की एडवांस बुकिंग कराई हुई थी. दर्शन के बाद जब वे अपने समर्थकों और स्टाफ के साथ होटल पहुंचे तो बिल को लेकर बात बिगड़ गई. होटल स्टाफ एयरकंडीशन रूम का बिल लेना चाहता था लेकिन मंत्री और उनके समर्थकों का कहना था कि ठंड की वजह से एयरकंडीशनर की जरूरत ही नहीं है तो वे उसका बिल क्यों दें. इसी बात को लेकर रिसेप्शन पर हंगामा हो गया.
हंगामा होने के साथ ही मंत्री के सिक्योरिटी गार्ड ने रिसेप्शन पर मौजूद व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ चलने के साथ ही वहां तकरार बढ़ गई और होटल का सारा स्टाफ इकट्ठा होकर मंत्री और उनके समर्थकों पर टूट पड़ा. होटल स्टाफ के हाथ में जो भी आया वह उसे लेकर मंत्री और उनके समर्थकों से भिड़ गए. इस घटना के बाद मंत्री पुलिस की शरण में पहुंचे. पुलिस ने हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण मौके पर पहुंचने में बिल्कुल देर नहीं की. वहां पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखी गईं जिसमें मंत्री के सहयोगी हंगामा करते नजर आए. रिसेप्शन स्टाफ पर पहले से मंत्री की तरफ से ही हाथ उठाया गया था.
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…