बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा नए साल पर पश्चिम बंगाल के तारापीठ में दर्शन के लिए गए थे. यहां उन्होंने एसी रूम बुक कराया था लेकिन एसी के पैसे नहीं दे रहे थे. इसी बात को लेकर सुरेश शर्मा और उनके समर्थकों ने रिसेप्शन पर मौजूद स्टाफ पर हाथ उठा दिया. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गआ है जिसमें वे रिसेप्शन पर खड़े पैसे के बारे में होटल स्टाफ से जिरह कर रहे हैं.
पटना. पश्चिम बंगाल के तारापीठ में बीजेपी विधायक और बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा की पिटाई के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुरेश शर्मा को गुंडा बताते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ”नीतीश कुमार के मंत्री पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी कर रहे हैं. मंत्री और उनके गुंडे होटल स्टाफ को पीट रहे हैं. बीजेपी के गुंडे बिहार को बदनाम कर रहे हैं. मंत्री सुशील मोदी के आंख के तारे हैं. क्या मुख्यमंत्री उनसे इस्तीफे की मांग करेंगे? यह बिहार की बड़ी विडंबना है कि मीडिया ने बगैर तथ्यों को वैरिफाई किए ही कह दिया कि मंत्री पर हमला हुआ है. जबकि मंत्री के समर्थकों ने वहां गुंडागर्दी की.” तेजस्वी यादव का यह बयान बीजेपी विधायक और मंत्री सुरेश शर्मा की पश्चिम बंगाल में पिटाई के बाद आया है.
दरअसल बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा पश्चिम बंगाल की धर्मनगरी तारापीठ के दर्शन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने सबसे बड़े होटल सोनार बंगला में एयरकंडीशन कमरे की एडवांस बुकिंग कराई हुई थी. दर्शन के बाद जब वे अपने समर्थकों और स्टाफ के साथ होटल पहुंचे तो बिल को लेकर बात बिगड़ गई. होटल स्टाफ एयरकंडीशन रूम का बिल लेना चाहता था लेकिन मंत्री और उनके समर्थकों का कहना था कि ठंड की वजह से एयरकंडीशनर की जरूरत ही नहीं है तो वे उसका बिल क्यों दें. इसी बात को लेकर रिसेप्शन पर हंगामा हो गया.
हंगामा होने के साथ ही मंत्री के सिक्योरिटी गार्ड ने रिसेप्शन पर मौजूद व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ चलने के साथ ही वहां तकरार बढ़ गई और होटल का सारा स्टाफ इकट्ठा होकर मंत्री और उनके समर्थकों पर टूट पड़ा. होटल स्टाफ के हाथ में जो भी आया वह उसे लेकर मंत्री और उनके समर्थकों से भिड़ गए. इस घटना के बाद मंत्री पुलिस की शरण में पहुंचे. पुलिस ने हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण मौके पर पहुंचने में बिल्कुल देर नहीं की. वहां पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखी गईं जिसमें मंत्री के सहयोगी हंगामा करते नजर आए. रिसेप्शन स्टाफ पर पहले से मंत्री की तरफ से ही हाथ उठाया गया था.
Nitish Kumar’s Minister doing Goondagardi in WB. He & his goons beating hotel staff. BJP goons defaming Bihar. Minister is blue eyed boy of Sushil Modi. Will CM ask for his resignation? Irony is Bihar’s Media without verifying facts telling that Minister is attacked in WB pic.twitter.com/OHqFfsAJDV
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 1, 2018