बिहार में हिंसा पर बोले तेजस्वी यादव- 14 दिन बिहार में दंगा भड़काने की ट्रेनिंग देकर गए थे संघ प्रमुख मोहन भागवत

बिहार में राम नवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जेडीयू नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को इस हिंसा का सूत्रधार बताया है. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत 14 दिन के लिए बिहार आए थे और यहां हिंसा भड़काने की ट्रेनिंग देकर गए थे.

Advertisement
बिहार में हिंसा पर बोले तेजस्वी यादव- 14 दिन बिहार में दंगा भड़काने की ट्रेनिंग देकर गए थे संघ प्रमुख मोहन भागवत

Aanchal Pandey

  • March 30, 2018 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. राम नवमी पर बिहार के छह जिलों में हिंसा हुई. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस हिंसा के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को जिम्मेदार ठहराया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हिंसा के लिए आरएसएस प्रमुख जिम्मेदार हैं, उन्होंने ही राम नवमी पर हिंसा की पटकथा लिखी थी. तेजस्वी ने कहा कि संघ प्रमुख 14 दिन के लिए बिहार आए थे, इन 14 दिनों के दौरान उन्होंने लोगों को ट्रेनिंग दी कि राम नवमी पर दंगा कैसे फैलाना है.

बता दें कि पिछले सप्ताह भागलपुर में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. इसके बाद यह हिंसा नवादा और अन्य जिलों में भी फैल गई. इसके बाद भगवान हनुमान की मूर्ति तोड़े जाने की घटना सामने आई जिसके बाद एक बार फिर तनाव का माहौल है. अभी पुलिस प्रशासन नवादा में स्थिति को कंट्रोल में लिया हुआ है. तेजस्वी यादव के बयान के बाद अभी बीजेपी या संघ की प्रतिक्रिया नहीं आई है.

तेजस्वी यादव हिंसा के लिए लगातार बीजेपी जेडीयू गठबंधन की सरकार पर निशाना साध रहे हैं. मुख्य रूप से वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. बिहार में राम नवमी पर हुई हिंसा को लेकर भी तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए बिहार सरकार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े किए थे. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा गलत जानकारी दिए जाने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों के इतर बिहार की राजनीति में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की लालू यादव से मुलाकात के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हैं. दरअसल उपेंद्र कुशवाहा लालू यादव का हालचाल लेने एम्स गए थे. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या वे एनडीए का साथ छोड़ने जा रहे हैं. 

औरंगाबाद हिंसा का आरोपी बीजेपी नेता अनिल सिंह पुलिस कस्टडी से फरार, तलाश जारी

औरंगाबाद हिंसा पर तेजस्वी यादव बोले, नीतीश कुमार की NDA, दंगाईयों और उपद्रवियों के जहरीले डिजाइन से बचकर रहें

Tags

Advertisement