पटना. राष्ट्रीय जनता दल, आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के परिवार के खिलाफ उनकी बड़ी बहू ऐश्वर्या राय ने मोर्चा खोल दिया है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने रविवार को मीडिया के सामने आकर लालू परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए. ऐश्वर्या का कहना है कि लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने ही उन्हें और तेजप्रताप यादव को अलग करवाया है. तेजप्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी को टॉर्चर करते हैं कि यदि उसे घर से बाहर नहीं निकाला गया तो वे जहर खा लेंगे. दूसरी तरफ राबड़ी देवी ने भी महिला आयोग से शिकायत की है कि उन्हें ऐश्वर्या राय से जान का खतरा है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे ऐश्वर्या राय को अपने घर में नहीं रखेंगी.
ऐश्वर्या राय ने खुलासा किया है कि उन्हें राबड़ी आवास में नहीं आने दिया जाता है. उनकी गाड़ी को घर में घुसने नहीं दिया जाता है. सेक्योरिटी गार्ड्स उन्हें परेशान करते हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों ऐश्वर्या राय, राबड़ी देवी के घर से रोते हुए बाहर निकलीं थीं, जिससे साफ नजर आ रहा था कि राबड़ी देवी और ऐश्वर्या के बीच कुछ अनबन हुई थी. हालांकि उसके बाद पहली बार ऐश्वर्या ने रविवार को मीडिया के सामने आकर खुलकर बातचीत की और लालू यादव फैमिली में हुए उनपर अत्याचारों को बताया.
इससे पहले तेजप्रताप यादव ने पटना सिविल कोर्ट में ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दाखिल की थी. कोर्ट ने इस केस में मीडिया को कवरेज करने से पाबंदी लगा रखी थी. हालांकि अब ऐश्वर्या राय खुद मीडिया के सामने आकर अपनी बात रख रही हैं.
राबड़ी देवी पहुंचीं महिला आयोग
ऐश्वर्या राय के खुलासे के बाद लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी महिला आयोग पहुंच गई. उन्होंने महिला आयोग से शिकायत की है कि उन्हें ऐश्वर्या राय से जान का खतरा है. वे अब ऐश्वर्या को अपने घर में नहीं रखेंगी.
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…