Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की फिल्म रुद्रा के पोस्टर में कमिंग सून की गलत स्पेलिंग

लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की फिल्म रुद्रा के पोस्टर में कमिंग सून की गलत स्पेलिंग

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब राजनीति के बाद फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे. बुधवार को उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रुद्रा, द अवतार' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया. मगर पोस्टर में एक गलती की वजह से उन्होंने अपने विरोधियों को तंज कसने का मौका दे दिया. दरअसल पोस्टर में कमिंग सून की स्पेलिंग गलत लिखी है.

Advertisement
Tej Pratap Yadav film Rudra poster spelling mistake in poster
  • June 27, 2018 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अब जल्द फिल्म में नजर आएंगे. बुधवार को उन्होंने अपनी फिल्म ‘रुद्रा, द अवतार’ का फर्स्ट लुक पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. तेज प्रताप की फिल्म के पोस्टर को देखकर विरोधी दंग रह गए लेकिन एक जगह पर उन्होंने विरोधियों को तंज कसने का मौका दे दिया. फिल्म के पोस्टर पर कमिंग सून की स्पेलिंग गलत लिखी है, जिसे लेकर उनका खूब मजाक भी उड़ रहा है.

लालू यादव के बेटों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर अक्सर उनके विरोधी उन पर तंज कसते रहते हैं. पोस्टर पर कमिंग सून की स्पेलिंग गलत लिखी देख विरोधियों को एक बार फिर लालू के बेटों की शिक्षा पर उंगली उठाने का मौका मिल गया. ट्विटर यूजर्स भी इस पर चुटकी ले रहे हैं. फिलहाल तेज प्रताप के इस पोस्टर से साफ हो रहा है कि राजनीति के बाद लालू के बड़े बेटे अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टर को देखकर जाहिर हो रहा है कि तेज प्रताप इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर में वह अकेले नजर आ रहे हैं. यह फिल्म हिंदी में है. फिल्म का डायरेक्टर कौन है, फिल्म किस मुद्दे पर आधारित है, फिल्म में उनके अपोजिट कौन अभिनेत्री नजर आएगी और यह कब रिलीज होगी, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें कि तेज प्रताप यादव की पिछले माह ही शादी हुई है.

बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से उनकी शादी हुई है. तेज प्रताप अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल भगवान श्रीकृष्ण का रूप धरे उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में तेज प्रताप गौशाला में गायों के बीच बांसुरी बजाते हुए नजर आए थे. कुछ समय पहले वह एक जनसभा में मंच पर संबोधन के दौरान शंख बजाते हुए भी नजर आए थे. शंखनाद करते हुए उन्होंने अपने विरोधियों को ललकारा था.

तेज प्रताप यादव राजनेता के बाद बने हीरो, फिल्म रुद्रा द अवतार का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

https://youtu.be/tARi30dY1mE

Tags

Advertisement