Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tej Pratap Yadav Lord Shiva Look: सावन में शरीर पर भस्म लगाए तेज प्रताप यादव का संन्यासी लुक वायरल, पटना के शिव मंदिर में की पूजा

Tej Pratap Yadav Lord Shiva Look: सावन में शरीर पर भस्म लगाए तेज प्रताप यादव का संन्यासी लुक वायरल, पटना के शिव मंदिर में की पूजा

Tej Pratap Yadav Lord Shiva Look: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होने से पहले राजधानी पटना के एक शिव मंदिर में पूजा करने पहुंचे जहां हर कोई उनका शिव जी लुक दैखकर हैरान रह गया. तेज प्रताप यादव के कई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Tej Pratap Yadav dressed up as Lord Shiva
  • July 23, 2019 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पटना. बिहार के पूर्व सीएम राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव का शिव भक्त लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, पवित्र सावन माह में तेज प्रताप देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होने से पहले राजधानी पटना के एक शिव मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे. उस समय तेज प्रताप ने पूरे शरीर पर भस्म और शेर की खाल जैसा दिखने वाला कपड़ा बांधा हुआ है. लोगों ने तेज प्रताप को भगवान शिव जैसी वेशभूषा में देखा वे हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर लोगों ने तेज प्रताप के शिव लुक पर काफी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बेटे तेज प्रताप यादव के लुक ने लोगों को हैरान किया हो. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित वृंदावन पहुंचे तेज प्रताप यादव का एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें वे भगवान श्री कृष्ण के रूप में नजर आए थे.

वहीं तेज प्रताप यादव बिहार और राज्य के पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय की शादी के बाद उनके समर्थकों ने बड़े-बड़े बैनर पूरे शहर में लगवाए थे जिनमें तेज प्रताप को भगवान शिव और पत्नी ऐश्वर्या राय को मां पार्वती का रूप बताया था.

Lalu Rudy Chirag Pappu CRPF Security Cover Removed: लालू यादव, राजीव प्रताप रूडी, दिनेश शर्मा, चिराग पासवान, पप्पू यादव की सीआरपीएफ सुरक्षा हटी, सतीश चंद्र मिश्रा, बाबूलाल मरांडी, संगीत सोम, सुरेश राणा की घटी

Tejashwi Yadav IRCTC Scam Case: आईआरसीटीसी घोटाला केस में लालू यादव फैमिली को झटका, तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई और ईडी केस की अलग सुनवाई होगी

Tags

Advertisement