पटना. बिहार की राजनीति में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड और आरजेड़ी के बीच जंग जारी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा तेजप्रताप के लिए दुल्हन ढूंढने के लिए तीन शर्तों के बाद तेजप्रताप ने पलटवार किया है. तेजप्रताप ने ट्वीट करके मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें धोखा देने वाली दुल्हन पसंद नहीं है. तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा ‘सुशील अंकल के सभी शर्तें मंजूर पर मेरा एक ही शर्त! अपने लिए जिस तरह से नीतीश चाचा को दुल्हा माना है उसी तरह की धोखा देने वाली दुल्हन मुझे मंजूर नहीं…’
दरअसल बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी थीं. लेकिन मीडिया के एक सवाल पर अपने लिए दुल्हन ढूंढने की जिम्मेदारी सुशील कुमार मोदी को सौंपी थी. जिसके बाद तेजप्रताप के लिए दुल्हन ढूंढने के लिए सुशील मोदी ने तीन शर्ते रखी थीं. सुशील मोदी ने तेज प्रताप का जवाब दिया था कि वह उनके लिए दुल्हनिया ढूंढ लेंगे बशर्ते वह उनकी तीन शर्त को मान लें. पहली यह कि वह दहेज नहीं लेंगे, दूसरी कि वह अंगदान का संकल्प करेंगे और तीसरी कि तेज प्रताप दूसरों की शादी में जाकर तोड़फोड़ नहीं करेंगे.
बिहार में महागठबंधन की सरकार खत्म होने के बाद आरजेडी और जेडीयू के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तेजप्रताप का इशारा महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार की ओर था. बता दें कि बीते चार महीने पहले जेडीयू ने महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाई थी. इस बात को लेकर लालू और आरजेडी नीतीश कुमाप पर जनता के जनादेश के साथ धोखा करने का आरोप लगाते रहे हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…