लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बिहार की मुख्य पार्टियों में से एक राष्ट्रीय जनता दल यानी लालू प्रसाद यादव की आरजेडी में कलह की खबरें सामने आ रही हैं. यह अनबन पार्टी के किसी बाहर के नेता की नहीं बल्कि लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी के बीच है. यह कलह टिकक बंटवारे को लेकर आ रही है.
पटना: लोकसभा चुनाव 2019 बस नजदीक ही हैं. सभी पार्टियों में जीतने की होड़ मची है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल में कलह की सुगबुगाहट होने लगी है. इंडिया न्यूज के सहयोगी अखबार द संडे गार्जियन के मुताबिक आम चुनाव 2019 को लेकर आरजेडी में टिकट बंटवारे पर आरजेडी में लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच आपसी अनबन शुरू हो चुकी है. आरजेडी के सूत्रों के हवाले से पार्टी में गुटबाजी चल रही है, यह गुटबाजी और किसी में नहीं बल्कि यादव परिवार के दोनों बेटों के बीच है.
बताया जा रहा है कि पुरानी नेताओं और दागदार नेताओं को टिकट कंटने की चिंता सता रही है क्योंकि यादव परिवार के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पार्टी की छवि सुधारना चाहते हैं और ऐसे लोगों की टिकट कांटने की तैयारी कर रहे हैं. द संडे गार्जियन अखबार को पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चाहते हैं कि पार्टी की छवि बदले. दागदार नेताओं व लोगों को टिकट न दी जाएं. इसी टिकट बांटवारे को लेकर दोनों भाईओं में दरार आ सकती है.
इससे पहले भी दोनों भाईओं के बीच अनबन की खबरें सामने आईं थीं. हाल में ही लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया था और लिखा था कि वह दबाव में हैं वह राजनीति छोड़ देंगे हालांकि बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था. इस पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद तेज प्रताप ने कहा कि उनका आईडी हैक हो गया था. हम दोनों भाईयों के बीच फूट डालने की साजिश रची जा रही है.
अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में राहुल गांधी के भाषण से पहले ट्रेंड करने लगा- भूकंप आने वाला है
बिहार दौरे पर अमित शाह, तेज प्रताप- तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष पर तंज