पटना. राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पत्नी एश्वर्या राय को तलाक देने के मामले में गुरुवार को राजधानी पटना के फैमिली कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुए. जहां अदालत ने तलाक मामले की सुनवाई को 8 जनवरी 2019 तक टाल दिया है. वहीं तेज प्रताप ने कहा कि वे अपने तलाक के फैसले पर अडिग हैं और किसी भी हाल में तलाक की अर्जी वापस नहीं लूंगा.
गौरतलब है कि बीते 1 नवंबर को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने अचानक अपनी पत्नी एश्वर्या राय के खिलाफ पटना के फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी. जब उनके परिवार और एश्वर्या के परिवार ने इस मसले को सुलझाने की कोशिश की तो तेज प्रताप यादव पटना में स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास यानी अपने घर से गायब हो गए थे. इससे पहले रांची जेल में पिता लालू प्रसाद यादव से भी मिले लेकिन बाप-बेटे के बीच बात नहीं बन सकी.
6 महीने पहले ही तेज प्रताप यादव की एश्वर्या राय के साथ शादी हुई थी. एश्वर्या राय आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं. बीते 1 नवंबर को अपनी पत्नी एश्वर्या राय के खिलाफ पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उनके और एश्वर्या के बीच कुछ भी सामान्य नहीं है. जहां तेज प्रताप एक धार्मिक व्यक्ति हैं तो एश्वर्या राय वेस्ट सभ्यता से ताल्लुक रखती हैं. तेज प्रताप ने कहा था कि वे अब एश्वर्या के साथ नहीं रह सकते हैं.
हालांकि तलाक की अर्जी देने के बाद तेज प्रताप के परिवार ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानें. इसी को लेकर पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची जेल पहुंचे तो वहां भी कुछ नतीजा नहीं निकल सका. इसके बाद अचानक तेज प्रताप पटना से गायब हो गए. गायब होने के बाद कभी उनके बनारस में होने की खबर सामने आई तो कभी वृंदावन की. यहां तक की छठ जैसे बड़े त्योहार पर भी तेज प्रताप यादव अपने घर पटना नहीं पहुंच सके.
Tej Pratap Yadav Divorce: एेश्वर्या राय से तलाक लेकर ही रहेंगे तेज प्रताप यादव, ये रहा सबूत!
आज के दिन चंद्रमा और केतु का विशेष संयोग बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव…
शीतकालीन सत्र में सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली…
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…