Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सगाई के फौरन बाद तेज प्रताप यादव को उदासी ने घेरा, ट्वीटर पर बोले- ‘मिस यू पापा’

सगाई के फौरन बाद तेज प्रताप यादव को उदासी ने घेरा, ट्वीटर पर बोले- ‘मिस यू पापा’

लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप की सगाई ऐश्वर्या के साथ बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई. इस खुशी के मौके उनके पिता लालू प्रसाद यादव का उनके साथ न होने की बात शायद तेज प्रताप को कचोटती रही जिसे उन्होंने रस्में खत्म होने के बाद ट्वीटर पर साझा किया.

Advertisement
Tej Pratap engagement
  • April 18, 2018 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी के बेटे तेज प्रताप की बुधवार को पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्री ऐश्वर्या से बड़े धूमधाम से संपन्न हुई. इस खुशी के मौके पर लालू प्रसाद यादव के अलावा पूरा परिवार तेज प्रताप के साथ था. सगाई की रस्म में पिता का न होने से उदास तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया ‘मिस यू पापा’. गौरतलब है लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं जिसके चलते वह इस खास कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की सगाई की रस्में दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई थीं. इंगेजमेंट में जहां तेज प्रताप नीले सूट में नजर आए तो वहीं उनकी होने वाली पत्नी ऐश्वर्या ने आसमानी लहंगा पहन रखा था. इस रस्म को खास बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी गई. खबर है कि सजावट के लिए दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता और पुणे से फूल मंगवाए थे. कार्यक्रम में जहां हर तरफ खुशी का माहौल था वहीं लालू यादव की कमी सबको खल रही थी.

सगाई जैसे खुशी के कार्यक्रम में पिता की अनुपस्थिति ने तेज प्रताप को उदास कर दिया. रस्में खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी उदासी ट्वीटर पर साझा की. उन्होंने ट्वीट कि पापा आपको मिस कर रहा हूं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे हैं जिसके चलते वह इस खास दिन पर अपने बेटे तेज प्रताप के साथ नहीं थे.

यह भी पढ़ें- लालू यादव के बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या की सगाई की 10 तस्वीरें और अंगूठी पहनाने का Video

पटनाः तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या की सगाई संपन्न, परिवार के मुखिया लालू यादव नहीं हो पाए शामिल

 

 

Tags

Advertisement