बिहार में आरजेडी के स्थापना के 22 साल पूरे हो गए हैं. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को क्राउन पहनाया और तेजस्वी ने तेजप्रताप के पैर छुए. इस दौरान विरोधियों पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप ने कहा कि कुछ लोग हम भाइयों के बीच में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे.
पटना. बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का आज 22वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर आरजेडी ने इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को ताज पहनाया. इसके बाद तेजस्वी ने अपने बड़े भाई के पांव छुए. इस दौरान तेज प्रताप ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू जी महात्मा है साधु है. इस बीच दोनों भाईयों के बीच मनमुटाव की खबरों पर तेजप्रताप ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व हमको भाई को लड़वाना चाहते हैं. हम उनको चेतावनी देते हैं कि हम उन्हें ऐसा इंजेक्शन देंगे कि विरोधी जड़ से ही सुख जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमको सब बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन आप लोगों को सत्य के हमेशा साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी तो हमेशा जिंदाबाद है. अभी हम सबके मास्टर है.
कार्यक्रम के दौरान विपक्षियों पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप ने कहा कि तेजप्रताप को अभी और आगे बढ़ना है, बढ़ते जाना है. उन्होंने कहा कि जो लोग जलते हैं, जलने दिजिए. हम आशीर्वाद देंगे तेजस्वी को, मुकुट पहनाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हम भाईयों के बीच में दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं.
#WATCH Tej Pratap Yadav felicitates younger brother Tejashwi with a 'mukut' at RJD foundation day event in Patna pic.twitter.com/hCRW6ny4LF
— ANI (@ANI) July 5, 2018
कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने कहा कि हम को सत्ता का लोभ नही है, अगर लोभ रहता तो पापा से बोलकर बीजेपी के साथ मिलकर हम सीएम बन जाते. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए हमको जो भी कुर्बानी देनी होगी देंगे. साथ ही अगर चाचा नीतीश कुमार हमको सीएम बनने का ऑफर देंगे तो भी हम मुख्यमंत्री नही बनेंगे.
बता दें कि पटना में आरजेडी के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव एक गाड़ी में राजद कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान दोनों भाइयों ने एक साथ कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. पार्टी नेताओं ने दोनों का स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम आरजेडी में शामिल हुए.