कांग्रेसी नेता तहसीन पूनावाला ने बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है. पूनावाला ने कहा कि हम इस पर बहस क्यों नहीं करते कि इसके बाद हमारे कितना बहादुर जवान शहीद हो गए हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और रॉबर्ट वाड्रा के रिश्तेदार तहसीन पूनावाला ने बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूनावाला ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि बीजेपी बहादुर जवानों की शहादत पर राजनीति कर रही हैं. इस समय सर्जिकल वीडियो जारी करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए पूनावाला ने कहा कि आखिर बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले इस वीडियो को जारी करके क्या हासिल करना चाहती है.
तहसीन पूनावाला ने कहा कि मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के सबूतों पर बहस करने या सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो को जारी करने के बजाय क्या हम चर्चा कर सकते हैं कि इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कितने बहादुर पुरुष शहीद हुए थे. उन्होंने कहा कि यह भारत में पहला मौका नहीं था कि हमारे बहादुर सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था तो फिर इस पर भाजपा द्वारा राजनीति क्यों?
Instead of debating the #SurgicalStrikeProof or releasing this #SurgicalStrikeVideo which will harm our armed forces, can we discuss how many brave men in uniform were martyred post this #SurgicalStrike ! This was not the 1st by India, then why the #SurgicalStrikePolitics by BJP
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) June 28, 2018
बता दें कि भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर 2016 को पीओके में घुसकर पाकिस्तानी आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था. जिसके बाद तत्कालीन डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस करके बताया था कि भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया. सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा. रात साढ़े बारह बजे शुरू हुए इस ऑपरेशन को साढ़े चार बजे तक खत्म कर लिया गया. सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल बाद इसका वीडियो जारी किया गया है. बता दें कि तहसीन पूनावाला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रिश्तेदार हैं. वो प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के बहनोई हैं. तहसीन की शादी रॉबर्ट की बहन मोनिका वाड्रा से हुई है.
सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जिकल बताने वाले अरुण शौरी का यूृ-टर्न, बोले- सेना पर कभी शक नहीं किया
कांग्रेस पर बरसी बीजेपी, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने वालों की खुली पोल