नई दिल्लीः जस्टिस लोया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर शंकर सवालों से घिरते नजर आ रहे हैं. तहसीन पूनावाला ने ट्वीट करके कहा कि कोर्ट की साइट पर अगर ऑर्डर की कॉपी आ गई होती तो कोई भी ले लेता. लेकिन साइट पर है नहीं तो प्रक्रिया से गुजरकर इतनी जल्दी ऑर्डर का कॉपी नहीं निकल सकती. केस का वकील होने के नाते उसका ये कहना गंभीर बात है कि फैसले की कॉपी उसे नहीं मिली लेकिन कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को मिल गई. वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट में रविशंकर प्रसाद के खिलाफ शिकायत करेंगे कि कोर्ट के फैसले की कॉपी उनको कैसे मिली.
वहीं इस मामले पर प्रशांत भूषण ने सवाल उठाए हैं उन्होंने कानून मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद को जस्टिस लोया पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी मिल गई जबकि किसी ने दी नहीं और सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट भी डाउन चल रही है.
कोर्ट का नियम ये है कि कोर्ट के फैसले की कॉपी कोर्ट की साइट पर डाली जाती है. अगर केस के किसी पक्ष को उसकी सर्टिफाइड कॉपी चाहिए तो उसके लिए कोर्ट फीस जमा करनी होती है और तब जाकर वो उसे मिलता है. ऐसे में जस्टिस लोया की मौत की जांच की जनहित याचिका दाखिल करने वाले वकील तहसीन पूनावाला का ये कहना कि जब कोर्ट के फैसले की कॉपी उनको ही नहीं मिली थी तो कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को कैसे मिली, एक गंभीर सवाल खड़ा करता है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट अभी तक डाउन चल रही है.
बता दें कि गुरुवार को जस्टिस लोया की मौत के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की एसआईटी द्वारा जांच के लिए दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया और जस्टिस लोया की मौत को प्राकृतिक बताया था. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जस्टिस लोया की मौत पर संदेह के गिनाए दस कारण, कहा- जनता जानना चाहती है इन सवालों का जवाब
जस्टिस लोया केस: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ और संबित पात्रा
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…