गंगटोक: सिक्किम के उत्तर में स्थित ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई है. जिसमें सेना के 20 से ज्यादा जवान लापता हो गए हैं. बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क कर दिया है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि […]
गंगटोक: सिक्किम के उत्तर में स्थित ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई है. जिसमें सेना के 20 से ज्यादा जवान लापता हो गए हैं. बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क कर दिया है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि बाढ़ से घाटी में स्थित कुछ सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है. सीएम प्रेम सिंह तमांग ने अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया है.
असम के गुवाहाटी में रक्षा पीआरओ ने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से जल स्तर अचानक 15 से 20 फीट की ऊंचाई तक बढ़ गया. इससे सिंगताम के पास स्थित बारदंगा में खड़ी हुई सेना की गाड़ियां कीचड़ में डूब गईं. खबर है कि सेना की 40 से ज्यादा गाड़ियां कीचड़ में डूब गईं हैं.
#WATCH | Sikkim: A flood-like situation arose in Singtam after a cloud burst.
(Video source: Central Water Commission) pic.twitter.com/00xJ0QX3ye
— ANI (@ANI) October 4, 2023
भाजपा नेता उग्येन शेरिंग ग्यात्सो भूटिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकारी तंत्र लोगों की जान बचाने में जुटा हुआ है. फिलहाल बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट आनी बाकी है. अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, सार्वजनिक संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा कुछ लोगों को लापता होने की सूचना मिली है, जिन्हें राहत बचाव दल ढूंढ रहे हैं.