Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Airtel के बाद अब VI ने बढ़ाए अपने प्रीपेड प्लान्स, जाने नई दरें

Airtel के बाद अब VI ने बढ़ाए अपने प्रीपेड प्लान्स, जाने नई दरें

नई दिल्ली. Telecommunication companies  टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स में बढ़ोतरी शुरू की है. विश्वभर में फैली टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी एयरटेल ने कल अपने नए प्रीपेड प्लान्स की जानकारी साझा की थी. जिसके बाद आज अब VI ने भी प्लान्स की दरों में इज़ाफ़ा किया है. नई दरे ग्राहकों के लिए 25 नवंबर 2021 से […]

Advertisement
Telecommunication companies
  • November 23, 2021 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. Telecommunication companies  टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स में बढ़ोतरी शुरू की है. विश्वभर में फैली टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी एयरटेल ने कल अपने नए प्रीपेड प्लान्स की जानकारी साझा की थी. जिसके बाद आज अब VI ने भी प्लान्स की दरों में इज़ाफ़ा किया है. नई दरे ग्राहकों के लिए 25 नवंबर 2021 से लागू होंगी। VI ने अपने बेस प्लान (यानि सबसे सस्ता प्लान) को 79 से बढ़ाकर 99 रूपये कर दिया है. टेलीकॉम कंपनियों का ये मूव एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने के लिए है. एयरटेल ने कीमतों में 25 फीसदी का इजाफा किया था और एयरटेल के नए रेट्स 26 नवंबर से लागू हो जाएंगे. इससे पहले तीनों कंपनियों ने दिसंबर 2019 में अपने टैरिफ प्लान्स की दरों में बढ़ोतरी की थी.

अनलिमिटेड वॉयस प्लान –

149 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 179 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
219 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 269 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
249 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 299 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
299 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 359 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
399 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 479 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है.
449 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 539 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है.
379 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 459 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है.
599 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 719 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है.
699 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 839 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है.
1499 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 1799 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है.
2399 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 2899 रुपये हो जाएगा. इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है.

डाटा टॉप-अपस

48 रुपये वाले डाटा टॉप-अप प्लान का नया रेट 58 रुपये हो गया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें आपको 3 जीबी डाटा मिलता है.
98 रुपये वाले डाटा टॉप-अप प्लान का नया रेट 118 रुपये हो गया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में आपको 12 जीबी डाटा मिलता है.
251 रुपये वाले डाटा टॉप-अप प्लान का नया रेट 298 रुपये हो गया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें आपको 50 जीबी डाटा मिलता है.
351 रुपये वाले डाटा टॉप-अप प्लान का नया रेट 58 रुपये हो गया है. इस प्लान की वैलिडिटी 418 दिन की है. इस प्लान में 100 जीबी डाटा मिलता है.

यह भी पढ़ें: 

Controversy over Manish Tewari book : मनीष तिवारी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, 26/11 के बाद नरमी मनमोहन सरकार की कमजोरी थी

Naga Chaitanya Birthday नागार्जुन की ‘Bangarraju’ से जारी हुआ एक्टर का फर्स्ट लुक

 

Tags

Advertisement