सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के फर्जी अकाउंट चलाने के आरोप में पुलिस ने नितिन शिसोदे नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 5 महीने पहले सारा का फेक अकांउट बनाकर नेशनल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ अश्लील कमेंट लिखे थे. जिसके बाद सचिन तेंदुलकर के पर्सनल असिस्टेंट ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
मुंबई. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुकर के नाम पर फेक अकाउंट चलाने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स ने सचिन की बेटी का फर्जी अकाउंट बना कर नेशनल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को अपशब्द बोले थे. जिसके आरोप में मुंबई पुलिस ने कार्यवाई करते हुए शख्स को हिरासत में लिया. ये वही मामला है जब सचिन को सफाई देनी पड़ गई थी कि ये अकाउंट्स उनके बच्चों (अर्जुन और सारा) में से किसी का नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को नितिन शिसोदे नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ये शख्स पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जिसे मुंबई के अंधेरी से अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने आरोपी के घर से एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक राउटर जब्त किया है. 39 वर्षीय नितिन शिसोदे अंधेरी का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी और आईटी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी और मानहानि का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी को अदालत ने आरोपी 9 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
बता दें आरोपी ने सारा तेंदुलकर के फर्जी अकाउंट के जरिए एनसीपी पार्टी के चीफ शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा में काफी कुछ लिखा. मीडिया के अनुसार 5 महीने पहले ऐसा ट्वीट किया गया था. जिसके बाद सचिन तेंदुलकर के पर्सनल असिस्टेंट ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. गौरतलब है कि सारा तेंदुलकर फिलहाल लंदन में हैं. वो वहीं से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है.