नई दिल्ली: अब लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है. इस दौरान सभी जरूरी काम फोन के जरिए पूरे किए जा रहे हैं. स्मार्टफोन तकनीक तेजी से आगे बढ़ रही है और ऐसे में आस-पास के डिवाइस के साथ कंटेंट शेयर करना बहुत आसान हो गया है. किसी भी सामग्री को मिनटों में अन्य डिवाइस […]
नई दिल्ली: अब लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है. इस दौरान सभी जरूरी काम फोन के जरिए पूरे किए जा रहे हैं. स्मार्टफोन तकनीक तेजी से आगे बढ़ रही है और ऐसे में आस-पास के डिवाइस के साथ कंटेंट शेयर करना बहुत आसान हो गया है. किसी भी सामग्री को मिनटों में अन्य डिवाइस के साथ आसानी से साझा करें.
दरअसल आजकल अधिकतर मोबाइल फ़ोन में पहले से ही शेयरिंग के लिए इनबिल्ट फीचर दिया जाता है, ऐसे में अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस काम के लिए बिलकुल भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि आपको कंटेंट शेयर करने के लिए दोनों डिवाइस को आसपास ही रखना होगा.
1. जिस फाइल का कंटेंट को शेयर करना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करें.
2. इसके बाद मेन्यू या फिर शेयर के बटन पर क्लिक करें.
3. आप शेयर पर क्लिक करके नियरबाई शेयर पर जाएं.
4. फिर आपका डिवाइस ब्लूटूथ के जरिए आसपास के डिवाइस को खोज लेगा.
5. अब डिवाइस के साथ आप फाइल शेयर करना चाहते हैं तो उसके नाम वाले नियरबाई शेयर पर टैप करें.
6. अब रिसीव करने वाले फोन में एक पॉपअप नोटिफिकेशन दिखाई देगी, जिसमें डिवाइस और फाइल्स का नाम नजर आ जाएगा.
7. इसके बाद फाइल लेने वाले को अनुमति देनी होगी, इसके बाद फाइल शेयर हो जाएगी.
also read
Tech Tips: बिना किसी थर्ड पार्टी एप के ऐसे करें जरूरी फाइल्स शेयर, देखें स्टेप्स