प्याज- आलू हरी सब्जियों के दाम जानकर आंखों में आ जाएंगे आंसू, जानें क्यों है इतनी महंगाई?

नई दिल्ली:  इस साल अच्छे मॉनसून की वजह से पूरे देश में अच्छी बारिश हुई है. लौटते मॉनसून के दौरान भी देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.इससे आम लोगों की जेब पर बुरा असर पड़ रहा है. प्याज- आलू, टमाटर के साथ-साथ हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. आइए आपको आगे बताते हैं कि इनकी कीमतें कितनी हैं जानकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.

जानें कितनी महंगी सब्जियां

1. मेट्रो शहरों के ज्यादातर खुदरा बाजारों में प्याज और टमाटर की कीमतें 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं.

2. बड़े शहरों में शिमला मिर्च, लौकी और पालक जैसी हरी सब्जियों के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.

3. और वहीं आलू की बात करें तो 50 से 60 रूपये किलो तक पहुंच गए हैं.

4. गांव से लेकर शहर तक हरी धनिया की कीमत आसमान छू रही है, 600 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

5. लहसुन की कीमत कम नहीं है, लोगों की जेब पर इसका बुरा असर पड़ रहा, लहसुन 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

कीमत बढ़ने का कारण

रिपोर्ट में दिल्ली की आजादपुर मंडी के व्यापारियों के हवाले से कहा गया है कि प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों की कीमतों में इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण देश के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश है.एशिया की सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी के व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश आदि प्रमुख सब्जी उत्पादक राज्यों में भारी बारिश की वजह प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त होने से सप्लाई चेन प्रभावित हुई है. कटाई, पैकेजिंग और बुनाई से प्रभावित होना. इससे सब्जियों की बर्बादी बढ़ती है, जिसका असर कीमतों पर पड़ता है. गर्मी की वजह से भी ज्यादा नुक्सान हुआ है.

Also read…

ऐसे जाल में फंसे इंजीनियर और रिटायर्ड अफसर , इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे 1.54 करोड़ रुपये

Tags

agricultureagriculture indiaConsumerscropsfarmersInflationinkhabarNAFEDonion pricesonion productionOnionsStaplesSubsidytoday inkhabar hindi newsTomatoes
विज्ञापन