नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने देशभर से आए शिक्षकों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने अवॉर्ड विजेता शिक्षकों से छात्रों की अंतर्निहित शक्ति को बाहर लाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितंबर को हर साल मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देशभर से चुनिंदा शिक्षकों को राष्ट्रीय अवॉर्ड से नवाजा जाता है.
यहां शिक्षकों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि खासकर गरीब और ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले छात्रों की अंतर्निहित शक्तियों को बाहर लाने की दिशा में काम करें. उन्होंन कहा कि उन्हें छात्रों और शिक्षकों के बीच के गैप को हटाने की दिशा में काम करना चाहिए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों से कहा कि वे अपने आसपास डिजीटल बदलाव लाने की दिशा में काम करें तो बेहतर रहेगा.
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान शिक्षकों ने भी उनके सम्मुख अपने स्कूलों को उत्कृष्टता केंद्रों में बदलने की अपनी कहानियां साझा कीं. इस दौरान शिक्षक काफी खुश नजर आए. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए थे. उन्हें भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक के तौर पर याद किया जाता है. उनके विचार आज के दौर में भी जीवन को बेहतर तरीके से जीने की राह दिखाते हैं. उनका कहना था कि छात्र के दिमाग में जबरन तथ्यों को ठूंसने वाला शिक्षक नहीं होता बल्कि वह होता है जो उसे आने वाले कल के लिए तैयार करे.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…