नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर तेलगु देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस का संसद में हंगामा जारी है. वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आईं लेकिन सोमवार को सदन ऑर्डर में न होने की वजह से प्रस्ताव को स्पीकर ने मंजूर नहीं किया. इस सबके बीच टीडीपी के एक सांसद लगातार विरोध के नए तरीके अपना रहे हैं.
टीडीपी सांसद एन. शिवप्रसाद सोमवार को संसद में महिला का वेश धारण कर पहुंचे थे. इसके बाद मंगलवार को वे स्कूल बॉय बनकर संसद पहुंचे. इस दौरान उनके हाथ में कॉपी, पेंसिल और पैमाना नजर आए. इसके साथ ही वे स्कूल के छात्र की तरह ही हाफ पैंट और हाफ बाजू की चेकदार शर्ट पहनकर संसद पहुंचे. उन्होंने माथे पर झोला लटकाया हुआ था जैसे कि पहले गांव में स्कूली बच्चे लटकाकर जाते थे. सांसद एन. शिवप्रसाद फॉर्मल सूज में नजर आए. यह उनका केंद्र सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने के विरोध का तरीका है.
टीडीपी सांसद एन. शिवप्रसाद इससे पहले साड़ी पहनकर संसद पहुंचे थे. बालों में फूल लगाए, गले में मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी और साड़ी पहनकर संसद पहुंचे टीडीपी सांसद ने महिला की वेशभूषा में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस दौरान एन. शिवप्रसाद को कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी का साथ मिला और कुछ देर के लिए वह भी विरोध प्रदर्शन में उनके साथ खड़ी नजर आईं. शिवप्रसाद इससे पहले शुक्रवार को मछुवारे के रुप में संसद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मोदी जी संसद में नहीं दिखते, विदेश घूमते हैं. जनता को क्या चाहिए वो नहीं करते इसलिए मैं उन्हें जाल से पकड़ना चाहता हूं.
बजट सत्र के दौरान शिवप्रसाद भगवान कृष्ण, बाबा साहेब अंबेडकर, कभी ब्राह्मण तो कभी पादरी का रूप धरकर भी संसद पहुंच चुके हैं. यह सब रूप धरने के पीछे उनका मकसद अपने अनोखे अंदाज में सभी का ध्यान खींचते हुए विरोध दर्ज कराना था. बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने में केंद्र सरकार 14वें वित्त आयोग की शिफारिशों को रोड़ा बता रही है. इसी मुद्दे पर टीडीपी ने एनडीए से नाता तोड़ लिया है.
संसद में साड़ी पहनकर पहुंचे TDP सांसद, मिला कांग्रेस MP रेणुका चौधरी का साथ
बीजेपी कांग्रेस से इतर मिशन 2019 के लिए थर्ड फ्रंट की कवायद तेज, ममता बनर्जी से मिले तेलंगाना के सीएम KCR
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…