नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार-23 जुलाई को आम बजट 2024-25 पेश किया. इस दौरान उन्होंने अपने 1 घंटे 23 मिनट के बजट भाषण में शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं के मुद्दों पर फोकस करने की बात कही. साथ ही उन्होंने बताया कि न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 3 लाख से 7 लाख रुपए तक की आय पर 5 प्रतिशत के अनुसार टैक्स भरना होगा. ये पहले 6 लाख रुपये तक था.
इसके अलावा न्यू टैक्स रिजीम के बाकी स्लैब्स में भी बदलाव हुआ है. इससे टैक्स पेयर्स को 17 हजार 500 रुपए का फायदा होगा. वहीं, पुराने टैक्स रिजीम की बात करें तो उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बता दें कि iTV नेटवर्क ने टैक्स को लेकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में टैक्स भरने वाले लोगों से जुड़े कई सवाल किए गए हैं. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
ख़ुशी का भाव- 22%
कष्ट का एहसास- 34%
राष्ट्र भक्ति का भाव- 35%
कह नहीं सकते- 9%
बढ़ती महंगाई- 62%
स्कूल फीस में बढ़ोतरी- 10%
घर किराये में बढ़ोतरी- 7%
सफ़र के साधन महंगे- 15%
कह नहीं सकते- 6%
इनकम टैक्स- 20%
GST- 27%
टोल टैक्स- 11%
सर्विस टैक्स- 6%
कोई परेशानी नहीं- 35%
कह नहीं सकते- 1%
कोई एक टैक्स वसूला जाए- 26%
टैक्स कम करे सरकार- 52%
टैक्स वसूली के मानदंड बदले- 18%
कह नहीं सकते- 4%
हाँ- 83%
नहीं- 16%
कह नहीं सकते- 1%
Budget 2024: महिला, युवा और किसान… किसे क्या मिला? जानें बजट की 10 बड़ी बातें
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान जारी कर कहा संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के…
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने रूढ़िवादी सोच के बारे में बात की. उन्होंने बताया…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…