September 8, 2024
  • होम
  • टैक्स देने वाले लोगों को अलग से मिले ये खास बेनिफिट… iTV के सर्वे में उठी मांग

टैक्स देने वाले लोगों को अलग से मिले ये खास बेनिफिट… iTV के सर्वे में उठी मांग

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 24, 2024, 10:55 pm IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार-23 जुलाई को आम बजट 2024-25 पेश किया. इस दौरान उन्होंने अपने 1 घंटे 23 मिनट के बजट भाषण में शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं के मुद्दों पर फोकस करने की बात कही. साथ ही उन्होंने बताया कि न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 3 लाख से 7 लाख रुपए तक की आय पर 5 प्रतिशत के अनुसार टैक्स भरना होगा. ये पहले 6 लाख रुपये तक था.

इसके अलावा न्यू टैक्स रिजीम के बाकी स्लैब्स में भी बदलाव हुआ है. इससे टैक्स पेयर्स को 17 हजार 500 रुपए का फायदा होगा. वहीं, पुराने टैक्स रिजीम की बात करें तो उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

बता दें कि iTV नेटवर्क ने टैक्स को लेकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में टैक्स भरने वाले लोगों से जुड़े कई सवाल किए गए हैं. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

इनकम टैक्स भरने के दौरान आपके अंदर का भाव क्या होता है?

ख़ुशी का भाव- 22%
कष्ट का एहसास- 34%
राष्ट्र भक्ति का भाव- 35%
कह नहीं सकते- 9%

आपको किन वजहों से इनकम टैक्स केलकुलेशन का फ़ॉर्मूला बदलना ज़रूरी लगता है?

बढ़ती महंगाई- 62%
स्कूल फीस में बढ़ोतरी- 10%
घर किराये में बढ़ोतरी- 7%
सफ़र के साधन महंगे- 15%
कह नहीं सकते- 6%

कौन सा टैक्स चुकाते वक़्त आपको सबसे ज़्यादा परेशानी महसूस होती है?

इनकम टैक्स- 20%
GST- 27%
टोल टैक्स- 11%
सर्विस टैक्स- 6%
कोई परेशानी नहीं- 35%
कह नहीं सकते- 1%

देश में लगने वाले अलग-अलग तरह के टैक्स पर आपकी क्या राय है?

कोई एक टैक्स वसूला जाए- 26%
टैक्स कम करे सरकार- 52%
टैक्स वसूली के मानदंड बदले- 18%
कह नहीं सकते- 4%

देश में इनकम टैक्स पेयर्स को क्या अलग से कोई बेनिफिट दिया जाना चाहिए?

हाँ- 83%
नहीं- 16%
कह नहीं सकते- 1%

यह भी पढ़ें-

Budget 2024: महिला, युवा और किसान… किसे क्या मिला? जानें बजट की 10 बड़ी बातें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन