Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • युगांडा में सोशल मीडिया यूज करने पर लगेगा टैक्स, अफवाहों पर लगाम कसने के लिए उठाया गया कदम

युगांडा में सोशल मीडिया यूज करने पर लगेगा टैक्स, अफवाहों पर लगाम कसने के लिए उठाया गया कदम

सोशल मीडिया के दौर में अफवाहें हद से ज्यादा बढ़ गई हैं क्योंकि लोग सोशल मीडिया पर लिखी बातों पर यकीन कर लेते हैं. लेकिन एक देश ऐसा भी है जिसने इसपर लगाम लगाने के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग पर टैक्स लगा दिया जाए.

Advertisement
tax on social media
  • July 5, 2018 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दुनियाभर में आज धड़ल्ले से सोशल मीडिया का यूज किया जा रहा है. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर जमकर झूठ भी बोलते और बोलने की आजादी के नाम पर जमकर अफवाह भी फैलाई जाती है. ऐसे में युगांडा में सोशल मीडिया पर टैक्स लगा दिया गया है. देश की सरकार इससे रेवेन्यू जुटाने की कोशिश में है. इस फैसले से युगांडा के लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि ये सीधे तौर पर अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है.  

इस टैक्स का मतलब है कि सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर लोगों को सामान्य डेटा चार्ज रे अलावा भी चार्ज देना होगा. इस टैक्स के लिए सबसे पहले युगांडा के नेता रह चुके योवेरी मुसेवेनी ने प्रस्ताव रखा था. उन्होंने इसके लिए वित्त मंत्री से भी गुहार की है. लोगों को युगांडा में व्हाटसएप से लेकर फेसबुक तक सब कुछ भी देखने के लिए रोज 5 सेंट का भुगतान करना होगा.

आम जनता के साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता लाडिसलउस रवाकफुउजी ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. उनका कहना है कि ये लोगों से उनका अधिकार छीनना है. योवेरी ने मार्च में कहा था कि ऑनलाइन लोग गॉसिप करते हैं, अफवाह फैलाते हैं, जिससे माहौल बिगड़ता है. तब उन्होंने वित्त मंत्री से टैक्स लगा कर धन जुटाने की बात कही थी.

नहीं सुलझा सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल का पावर वॉर, मनीष सिसोदिया बोले- सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मान रहे अफसर

जेएनयू ने छात्र नेता कन्हैया कुमार पर जुर्माना और उमर खालिद के निष्कासन को सही ठहराया

https://www.youtube.com/watch?v=3Ql-aKQp4wI

Tags

Advertisement