Tawang : राहुल के बयान पर घमासान! कांग्रेस के 7 बड़े सवाल, विस्तृत चर्चा की मांग

नई दिल्ली : भारत और चीन सीमा विवाद से अब देश की राजनीति गरमा गई है. भाजपा लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन पर दिए गए विवादित बयान को लेकर हमलावर हो रही है वहीं कांग्रेस ने भी सरकार को अपने सवालों से घेर लिया है. अब राहुल गांधी का बचाव करते हुए कांग्रेस […]

Advertisement
Tawang : राहुल के बयान पर घमासान! कांग्रेस के 7 बड़े सवाल, विस्तृत चर्चा की मांग

Riya Kumari

  • December 17, 2022 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत और चीन सीमा विवाद से अब देश की राजनीति गरमा गई है. भाजपा लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन पर दिए गए विवादित बयान को लेकर हमलावर हो रही है वहीं कांग्रेस ने भी सरकार को अपने सवालों से घेर लिया है. अब राहुल गांधी का बचाव करते हुए कांग्रेस ने भारत-चीन झड़प के मुद्दे पर पीएम मोदी से सीधे सात सवाल पूछ डाले हैं. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के मुद्दे पर घबरा जाते हैं.

महासचिव संचार के तीखे सवाल

कांग्रेस के प्रभारी महासचिव संचार जयराम रमेश ने इस पूरे विवाद पर ट्वीट किया है. उनके ट्वीट के अनुसार- “पिछले 100 दिन से भारत के लोगों की पीड़ा, आशा और आकांक्षाओं को सुनते हुए भाजपा मुद्दे से भटका रही है. एक दिन में 20-25 किलोमीटर पैदल चलने वाले एक आदमी पर हमला करने के लिए अपने ढोल-नगाड़ों के जरिये भटकाया नहीं जा सकता है… जवाब दो, प्रधानमंत्री!”

राहुल गांधी पर साधा निशाना

इसके बाद भाजपा ने शनिवार सुबह गांधी परिवार पर पलटवार किया। जहां राहुल गांधी पर देश विरोधी बयान देने का आरोप लगाया गया. इसे लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां भाजपा के जवाब में कांग्रेस भी लगातार पलटवार कर रही है. अब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से सीधा सात सवाल पूछे हैं.

 

कांग्रेस ने अपने आधकारिक ट्विटर आईडी पर AICC मीडिया विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा का एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह मामले को लेकर सवाल कर रहे हैं. वीडियो में वह पूछते हैं- ‘प्रधानमंत्री चीन से क्यों डरते हैं, इसके पीछे क्या राज है? आप बार-बार चीन की ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेके क्यों देते हैं? चीन से आपका क्या रिश्ता है? राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने बयान जारी किया है और कहा है- इन सात सवालों पर मन की बात करना प्रधानमंत्री का राजनीतिक कर्तव्य और नैतिक दायित्व है. देश जानना चाहता है.

कांग्रेस के सात सवाल

1. 20 जून, 2020 को आपने(PM मोदी ने) आखिर ऐसा क्यों कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में चीन की ओर से कोई घुसपैठ नहीं हुई?
2. हमारे सैनिकों को पूर्वी लद्दाख में हजारों वर्ग किलोमीटर तक पहुंचने से क्यों रोका गया? हम मई 2020 से पहले जहाँ नियमित रूप से गश्त कर रहे थे?
3. 17 जुलाई 2013 को माउंटेन स्ट्राइक कोर की स्थापना के लिए कैबिनेट द्वारा स्वीकृत योजना को क्यों छोड़ दिया?
4. पीएम केयर्स फंड में आपने चीनी कंपनियों को योगदान की अनुमति क्यों दी है?
5. रिकॉर्ड स्तर तक पिछले दो वर्षों में चीन से आयात को बढ़ने की अनुमति क्यों दी गई है?
6. सीमा की स्थिति और चीन से हमारे सामने आने वाली चुनौतियों पर संसद में बहस नहीं होनी चाहिए इस बात पर आप जोर क्यों दे रहे हैं?
7. शीर्ष चीनी नेतृत्व से अभूतपूर्व 18 बार मुलाकात की. हाल ही में बाली में शी जिनपिंग से साथ हाथ भी मिलाया। इसके तुरंत बाद चीन ने तवांग में घुसपैठ की थी. सीमा की स्थिति में एकतरफा बदलाव करना भी जारी रहा. आप देश को भरोसे में क्यों नहीं लेते?

बात दें, कांग्रेस लगातार ​एलएसी पर भारत-चीन झड़प का मामला दोनों सदनों में उठाती रही है. अब पार्टी लोकसभा और राज्यसभा में  एक बार फिर से मामले को उठाने के लिए तैयार है जहां पार्टी ने सोमवार को मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की मांग की है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement