Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: शव के हाथ पर बने टैटू से हुई हत्यारों की पहचान, पुलिस की गिरफ्त में आए 3 नाबालिग आरोपी

दिल्ली: शव के हाथ पर बने टैटू से हुई हत्यारों की पहचान, पुलिस की गिरफ्त में आए 3 नाबालिग आरोपी

दिल्ली के सराय रोहिला में लूट के बाद हत्या का शिकार हुए एक शख्स के हाथ पर बने टैटू की मदद से उसे मारने वाले आरोपियों को पकड़ गया. लुटेरे तीनों आरोपी नाबालिग थे और उनके पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ.

Advertisement
murder
  • September 1, 2018 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में तीन नाबालिग लड़कों ने उत्तर दिल्ली के सराय रोहिला में लूट के दौरान एक शख्स की हत्या की थी. ऐसे में पुलिस ने मृत शख्स के हाथ बने टैटू की मदद से शव की पहचान कर ली है और चारों नाबालिग आरोपियों को भी पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास के हथियार और लूट का माल बरामद किया है जिसमें मृत शख्स का मोबाइल भी है. दरअसल सोमवार को पुलिस को एक राहगीर ने फोन कर बताया कि किस तरह खून से सना एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा है. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आनन फानन में उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उत्तरी दिल्ली की डीसीपी नुपुर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच में मालूम हुआ कि जिस शख्स का शव मिला है उसके दाएं हाथ पर उसका नाम शंभू कुमार गुदा हुआ है और उसके पास 220 रुपये हैं. पुलिस ने टैटू वाली तस्वीर मजदूरों को काम दिलाने वाले व्हाट्सएप वाले ग्रुप में भेज दी. जहां मृत के एक दोस्त ने उसे पहचान लिया और बताया कि शंभु कुछ समय से गुमशुदा है. जब पुलिस को मालूम हुआ कि मृत व्यक्ति के पास मोबाइल भी था जो कि गायब है तो मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर आरोपियों को पकड़ा गया.

मंदाना करीमी के पेट में लगा चाकू, खून से लथ पथ बेड पर आईं नजर

बिहार के चर्चित दोहरे इंजीनियर हत्याकांड के मास्टरमाइंड संतोष झा का सीतामढ़ी में मर्डर, गोलियों से भून डाला

Tags

Advertisement