नई दिल्ली: फीसदी के रूप में रिटर्न्स को मापा जाए तो टाटा ग्रुप द्वारा 890% का जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला है. इस भारी रीटर्न ने निवेशकों की रकम को करीब 10 गुना कर दिया है. टाटा मोटर्स शेयर शेयर बाजार में माना जाता है कि यदि पोर्टफोलियो में कोई एक शेयर ढंग का […]
नई दिल्ली: फीसदी के रूप में रिटर्न्स को मापा जाए तो टाटा ग्रुप द्वारा 890% का जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला है. इस भारी रीटर्न ने निवेशकों की रकम को करीब 10 गुना कर दिया है.
शेयर बाजार में माना जाता है कि यदि पोर्टफोलियो में कोई एक शेयर ढंग का पाया जाये तो वह निवेशकों की किस्मत बदल देता है क्योंकि पैसे बनने में शेयर बाजार में अधिक समय नहीं लगता. टाटा मोटर्स ने भारतीय ऑटो मार्केट में तेज़ी से हिस्सेदारी बढ़ाते हुए कंपनी के शेयर में भी अच्छा खासा उछाल लाया है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में टाटा मोटर्स एक मात्र ऐसी कंपनी है जो तेज़ी से बढ़ रही है. टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को पिछले 3 वर्षों में 890% का शानदार रिटर्न दिया है.
रिकार्ड के अनुसार टाटा मोटर्स के शेयर का भाव 3 अप्रैल 2020 तक केवल 65 रुपये था. ठीक तीन साल बाद 26 जुलाई 2023 को टाटा मोटर्स के शेयर का भाव 10 गुना बढ़ कर 646.80 रुपये पहुंच चूका है. फीसदी के रुप में रिटर्न्स को मापा जाए तो टाटा ग्रुपद्वारा 890% का जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला है. इस भारी रीटर्न ने निवेशकों की रकम को करीब 10 गुना कर दिया है.