नई दिल्ली, टाटा संस ने अब विमान कंपनी एयर इंडिया की कमान संभालने वाले शख्स का ऐलान कर दिया है. कैम्पबेल विल्सन को टाटा संस ने एयर इंडिया का नया सीईओ और एमडी चुना है. जिसकी जानकारी उन्होंने गुरुवार को दी है.
अब टाटा संस को उनका नया सीईओ और प्रबंध निदेशक मिल चुका है. कैम्पबेल विल्सन का नाम अब एयर इंडिया के नए सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में सामने आ रहा है. इस बात की जानकारी खुद टाटा ग्रुप्स ने गुरुवार को दी है. मालूम हो ये पद अधिग्रहण के बाद सबसे पहले तुर्की के इल्कर आयसी को दिया गया था. लेकिन कुछ वादों को लेकर उन्होंने अपने कदम आखरी मौके पर पीछे ले लिए. इसके बाद टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन द्वारा ये कमान संभाली गई. एयर इंडिया ने इसके बाद से ही अपने नए सीईओ की तलाश जोर-शोर से जारी रखी थी. अब आखिर में टाटा ग्रुप्स ने ये पद 50 वर्षीय कैम्पबेल विल्सन को दे दिया है. उनकी नियुक्ति एयर इंडिया के नए सीईओ और प्रबंधक निदेशक के तौर पर हो गई है.
आपको बता दें की टाटा ग्रुप्स और एयर इंडिया फ्लाइट्स का अपना ही इतिहास है. जहां टाटा ने एयर इंडिया की शुरआत सन 1932 में की थी. 1953 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सभी विमानों का राष्ट्रीयकरण कर दिया. जिसके बाद टाटा को एयर इंडिया को सरकार को सौपना पड़ा था. साल 2021 में एयर इंडिया पर कुल 61,562 करोड़ रुपये का कर्ज था. इसमें से टाटा समूह ने 15,300 करोड़ रुपये का कर्ज अपने ऊपर ले लिया था जिसके बाद टाटा का इसपर अब मालिकाना अधिकार हो चुका है.
यह भी पढ़ें:
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…