श्रीदेवी की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. लेखिका तस्लीमा नसरीन ने उनकी मौत के कारण पर सवाल उठाए हैं. तस्लीमा ने कहा कि एक स्वस्थ आदमी बाथटब में डूबकर कैसे मर सकता है.
नई दिल्ली. दुबई में श्रीदेवी की मौत के रहस्य से पर्दा उठने के बाद कई तरह की बातें होनी शुरू हो गई हैं. श्रीदेवी की मौत के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. इसके बाद कॉर्डिएक अरेस्ट से मौत की खबरें सामने आईं. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण शराब के नशे में गिरना बताया जा रहा है. इस रिपोर्ट के बाद कई सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. अकसर विवादों में रहने वाली लेखिका तस्लीमा नसरीन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद श्रीदेवी की मौत पर सवाल उठाए हैं.
तस्लीमा नसरीन ने एक ट्वीट में कहा है कि स्वस्थ वयस्क एक्सीडेंटली बाथटब में नहीं डूब सकते. इसके अलावा उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा है कि क्या एक स्वस्थ महिला बाथटब में आक्समात डूब सकती है? तस्लीमा नसरीन ने श्रीदेवी की मौत के कुछ देर बाद ये सवाल खड़े कर दिए थे. हालांकि श्रीदेवी की मौत का जो कारण पोस्मार्टम रिपोर्ट में सामने आ रहा है उसे मानने को ज्यादातर लोग तैयार नहीं है.
बता दें कि 54 वर्षीय श्रीदेवी एक शादी में शरीक होने दुबई गई थीं. इस शादी में उन्होंने डांस भी किया जिसका वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में वे ना तो नशे में नजर आ रही थीं और ना ही किसी तरह से परेशान दिख रही थीं. रहस्यमय तरीके से हुई उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक या कार्डिएक अरेस्ट माना जा रहा था. लेकिन पोस्मार्टम रिपोर्ट ने सभी को नकार दिया. श्रीदेवी का शव आज परिजनों को मिल जाएगा. आज ही उनका शव भारत लाए जाने की संभावनाएं हैं.
Do healthy women "accidentally" drown in their bathtubs? https://t.co/faUBJ35XDa
— taslima nasreen (@taslimanasreen) February 26, 2018
Healthy adults don't drown in bathtubs accidentally.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) February 26, 2018
शराब के नशे में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत, ड्रिंक करने के बाद भूलकर भी ना करें ये 10 काम
विस्की, टकीला या ब्रैंडी नहीं वाइन पीती थीं श्रीदेवीः अमर सिंह