Tarina Patel In ITV Gandhi Mandela Peace Initiative 2019: बीते हफ्ते आईटीवी गांधी मंडेला पीस इनिशिएटिव 2019 के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने वालीं रमन भाई पटेल फाउंडेशन (RBP) की संस्थापक, पीस एक्टिविस्ट और दक्षिण अफ्रीका की फेमस एक्ट्रेस तरीना पटेल ने कहा है कि वह महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की सीख, आदर्शों और साहस को अगली पीढ़ी तक ले जाना चाहती हैं. गांधी मंडेला शांति मुहिम के आयोजनकर्ताओं में से एक तरीना पटेल से हमारे सहयोगी अखबार संडे गार्डियन से बातचीत में अपनी योजनाओं और भारत एवं दक्षिण अफ्रीका में चल रहे सोशल वर्क के बारे में बताया. इससे पहले बीते गुरुवार को उन्होंने आईटीवी नेटवर्क एवं संडे गार्जियन के संस्थापक कार्तिकेय शर्मा और बिलीफ फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अनुराग बत्रा के साथ आईटीवी गांधी मंडेला पीस इनिशिएटिव 2019 में अहम भूमिका निभाई थी.
नई दिल्ली. Tarina Patel In ITV Gandhi Mandela Peace Initiative 2019: डॉ. रमन भाई पटेल फाउंडेशन (RBP) की संस्थापक, पीस एक्टिविस्ट और दक्षिण अफ्रीका की एक्ट्रेस तरीना पटेल ने कहा है कि वह महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के आदर्शों और उनकी सीख को अगली पीढ़ी तक ले जाना चाहती हैं. बीते गुरुवार को दिल्ली में आयोजित आईटीवी गांधी मंडेला पीस इनिशिएटिव 2019 की आयोजनकर्ताओं में से एक तरीना पटेल ने हमारे सहयोगी अखबार संडे गार्डियन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपने विजन और उद्देश्यों के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने आरबीपी फाउंडेशन और गांधी मंडेला शांति मुहिम के बारे में भी बातें की. गांधी मंडेला पीस इनिशिएटिव 2019 कार्यक्रम में तरीना पटेल ने आईटीवी नेटवर्क और संडे गार्जियन के संस्थापक कार्तिकेय शर्मा और बिलीफ फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अनुराग बत्रा के साथ अहम मसलों पर बातचीत की और महात्मा गांधी और नेल्शन मंडेला के आदर्शों को नेक्स्ट जेनरेशन तक पहुंचाने के साथ ही शांतिपरक कार्यों पर जोर देने की बात कही.
संडे गार्डियन से बातचीत में उन्होंने कहा कि साल 2017 में उन्होंने रमन भाई पटेल फाउंडेशन की स्थापना की थी, जिसका उद्देश्य समाज और निचले तबके के लोगों की बेहतरी के लिए काम करना था. तरीना पटेल ने कहा- मेरे पिता का मानना था कि अच्छे स्वास्थ्य का अधिकार सबको है और आर्थिक आधार पर किसी भी व्यक्ति के साथ अनुचित नहीं होना चाहिए, चाहे वह स्वास्थ्य का मसला हो या अन्य. इसी उद्देश्य के साथ हमारा फाउंडेशन काम करता है जो कि व्यक्ति से लेकर समुदाय के बेहतरी का ध्यान रखता है.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=89&v=A2d8FfSSW7k
तरीना पटेल ने कहा कि मेरे पिता रमनभाई पटेल ने मेडिसीन के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के साथ ही 40 वर्षों से ज्यादा समय तक साउथ अफ्रीका और भारत के गरीबों के उत्थान के लिए काम किया. अपनी आखिरी सांस तक उन्होंने जरूरतमंदों की सेवा की और मैं भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहती हूं. पटेल ने कहा कि मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दक्षिण अफ्रीका की महान हस्ती नेल्सन मंडेला की सीख और आदर्शों को आरबीपी फाउंडेशन के साथ ही गांधी मंडेला शांति मुहिम के जरिये लोगों तक पहुंचाना चाहती हूं.
यहां क्लिक कर पढ़ें हमारे सहयोगी अखबार संडे गार्डियन की तरीना पटेल से एक्सक्लूसिव बातचीत की रिपोर्ट
तरीना पटेल ने कहा कि हमारे फाउंडेशन ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टरों के साथ टाईअप किया है जो भारत और साउथ अफ्रीका में हेल्थ सेक्टर में काम करेंगे और ग्रामीण इलाकों में लोगों का स्वास्थ्य बेहतर करने में योगदान देगी. उन्होंने कहा कि आईटी कंपनियों से मेडिकल मशीन बनाने को लेकर बातचीत चल रही है जिसे आसानी से वैसे गांवों में लगाया जा सकेगा जहां डॉक्टरों की संख्या कम है. तरीना पटेल ने कहा कि ये मशीनें हेल्थ एटीएम की तरह काम करेंगी जहां लोग आसानी से चेकअप और टेस्ट करा सकेंगे.